हमें गर्व है कि भारत में सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है- विराट कोहली

भारत (India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मंगलवार को कहा कि टीम को बहुत गर्व है कि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम देश में है और वे यहाँ खेलने के लिए उत्साहित नजर आए। उन्होंने उस बुनियादी ढांचे की भी सराहना की जो बीसीसीआई ने अहमदाबाद के नव-पुनर्निर्मित सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में प्रदान किया है।

मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में विराट कोहली ने कहा " हमें विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम पर गर्व है। बुनियादी ढांचा बहुत अच्छा है और हम सभी यहां खेलने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं। भीड़ की उपस्थिति एक बड़ा अंतर बनाती है। जब हम विदेश में खेलते हैं तो हमें भी दबाव महसूस होता है। आने वाले समय में हम उनसे अच्छे सपोर्ट की उम्मीद कर रहे हैं।"

सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम को मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है और अब यह 1,10,000 की क्षमता वाला दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। पहले ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया में सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम माना जाता था लेकिन अब भारतीय गौरवान्वित महसूस कर सकते हैं।

क्रिकेट स्टेडियम को मूल रूप से गुजरात स्टेडियम का नाम दिया गया था, लेकिन इसे बाद में सरदार पटेल स्टेडियम में बदल दिया गया जिसे मोटेरा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। जबकि स्टेडियम ने 1984 में अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैच की मेजबानी की थी, यह 2015 में पुनर्निर्माण के लिए बंद हो गया था और नवीकरण लागत लगभग 7 बिलियन रुपये थी।

भारत और इंग्लैंड के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच के साथ ही यहाँ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो जाएगी। दो टेस्ट मैचों के अलावा यहाँ पांच टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। अगले कुछ सप्ताह के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें मोटेरा स्टेडियम में ही रहेंगी और दर्शकों के लिए यह शानदार बात होगी।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications