Bangladesh Fast bowler Big Statement Before Chennai Test : बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरीफुल इस्लाम ने चेन्नई टेस्ट मैच से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश टीम को अपने ऊपर पूरा विश्वास है कि वो इस सीरीज में भारतीय टीम को हरा सकते हैं। शोरीफुल इस्लाम के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम का कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा बढ़ गया है और इसी वजह से वो इस बार भारत को कड़ी चुनौती पेश करेंगे।
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 19 सितंबर को चेन्नई में होगा और दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस वक्त चेन्नई में अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। भारतीय टीम चाहेगी कि इस सीरीज में जीत हासिल करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को और मजबूत किया जाए। अगर भारतीय टीम ने इस सीरीज में जीत हासिल कर ली तो फिर उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने के आसार काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे।
हमें भारत में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है - शोरीफुल इस्लाम
बांग्लादेश को इस वक्त बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है। इसकी वजह यह है कि हाल ही में वो पाकिस्तान को उनके ही घर में टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर आए हैं। इसी वजह से बांग्लादेशी खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं। ऐसे में शोरीफुल इस्लाम को भी भरोसा है कि वो टीम इंडिया को हरा देंगे। बांग्लादेशी तेज गेंदबाज ने कहा,
हमारा मानना है कि हम इंडिया को हरा सकते हैं। हमने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया था और उम्मीद है कि भारत में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमारे तेज गेंदबाज फॉर्म में हैं और काफी लय में भी लग रहे हैं। पहले हमारे पास तेज गेंदबाज थे लेकिन उन्हें उतना सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था। अब उनके पास पूरा सपोर्ट है और यह बांग्लादेश क्रिकेट के लिए काफी अच्छी बात है।
आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम ने जिस तरह से पाकिस्तान को हराया था, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार टीम इंडिया के साथ उनका मुकाबला काफी जबरदस्त होने वाला है।