अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) को लेकर अभी से चर्चा शुरू हो चुकी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होना है। अब इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुखिया मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने बड़ा बयान दिया है। मोहसिन नकवी ने कहा कि वह इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए आश्वस्त हैं। नकवी ने यह भी कहा कि वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को कहीं भी शिफ्ट करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।
पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कई बड़ी बातें कही। उन्होंने कहा, ‘हां, हमने इसे लेकर आपस में बात की है लेकिन जो चर्चा हुई है उसका ब्योरा देना मूर्खतापूर्ण होगा। मैं इस बारे में सोच भी नहीं रहा हूं। हमें विश्वास है कि हम पाकिस्तान में तय समय पर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेंगे। इसे लेकर योजनाएं तैयार कर ली गई हैं और तीन स्टेडियमों पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा, ताकि फैंस को आयोजन स्थलों पर मैच देखने का बेहतरीन अनुभव मिल सके।’
सूत्रों के अनुसार हाल ही में दुबई में आयोजित हुई आईसीसी की बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कहा था कि वह भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं है।’
इसके बाद से इस टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल को एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले पिछले साल खेले गए एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी लेकिन भारतीय टीम के पड़ोसी मुल्क में जाने से इंकार के बाद इसे हाइब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला गया था। इसी तरह से चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के मुकाबले यूएई में कराए जाने की बात चल रही है।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार पाकिस्तान ने बाजी मारी थी और खिताब अपने नाम किया था। 2017 में खेले गए इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हराया था।