नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) को वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के हाथों गुरुवार को वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 24वें मैच में नीदरलैंड्स को 309 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करके 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 399 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड्स की टीम महज 21 ओवर में 90 रन पर ऑलआउट हो गई।
नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की जमकर तारीफ की और बताया कि उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी। इसके अलावा एडवर्ड्स ने बताया कि ग्लेन मैक्सवेल को रोक पाने में उनके गेंदबाज पूरी तरह विफल रहे।
मैच के बाद नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया की टीम शानदार है। हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। हमारी टीम की गेंदबाजी अच्छी हो सकती थी, लेकिन अगर आप जरा सा गेंद का टप्पा भटके तो बल्लेबाज सीधे पार्क के बाहर उसे भेज रहा था। ऑस्ट्रेलिया को इस जीत का पूरा श्रेय देना होगा।'
एडवर्ड्स ने साथ ही कहा, 'जब 10 ओवर बचे थे, तब हमने कुछ विकेट निकालकर वापसी करने की कोशिश की थी, लेकिन फिर मैक्सवेल आए और हम उन्हें रोक नहीं पाए। पिच अच्छी थी और गेंद बहुत तेजी से आउटफील्ड की तरफ जा रही थी।'
स्कॉट एडवर्ड्स ने बताया कि नीदरलैंड्स की टीम अपने ओपनर्स पर बेहतर शुरुआत के लिए निर्भर थी और साथ ही बताया कि इस मैच से सबक लेकर अगले मैच में दमदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा, 'हमारे दोनों ओपनर्स विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'डॉड पिछले 18 महीनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और यह उन कारणों में से एक है कि हम यहां तक पहुंचे हैं। हमें कुछ चीजें सुधारने की जरुरत है। हम इस हार से जल्द उबरने की कोशिश करेंगे। हम इस मैच से सबक लेकर अगले मैच की बेहतर तैयारी करने पर ध्यान देंगे।'