हमने चोक नहीं किया है...ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद साउथ अफ्रीका की तरफ से आया बड़ा बयान

South Africa v Australia: Semi Final - ICC Men
South Africa v Australia: Semi Final - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) को एक बार फिर सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही एक बार फिर ये चर्चा शुरु हो गई कि साउथ अफ्रीका चोकर्स है। हालांकि टीम के हेड कोच रॉब वाल्टर इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उनके मुताबिक हमने चोक नहीं किया, बल्कि सेमीफाइनल मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाया।

वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे फाइनल में साउथ अफ्रीका को पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है, वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। साउथ अफ्रीका की टीम एक बार फिर सेमीफाइनल से आगे नहीं जा पाई और उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा।

हमने इस मैच में काफी कड़ा मुकाबला किया - रॉब वाल्टर

साउथ अफ्रीका के ऊपर सालों से चोकर्स का टैग लगा हुआ है, क्योंकि वो हमेशा नॉकआउट में आकर हार जाते हैं। हालांकि रॉब वाल्टर के मुताबिक उनकी टीम ने इस बार चोक नहीं किया है। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,

मेरे हिसाब से आपको ये जानने की जरूरत है कि चोक किसे कहते हैं। मेरे हिसाब से चोक वो है, कि जब आप जीतने की स्थिति में हों और वहां से मैच हार जाए। इस मैच में तो हम काफी पीछे थे और वहां से वापसी करते हुए कड़ा मुकाबला किया। हमने एक ऐसा स्कोर बनाया जिससे हमें संघर्ष करने का मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी जबरदस्त हुई थी और इसके बावजूद हमने वापसी बेहतरीन तरीके से की।

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे। क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बवुमा, रेसी वेन डर डुसेन और एडेन मार्करम जैसे खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और इसी वजह से टीम ने 24 रन तक ही 4 विकेट गंवा दिए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now