IPL 2017: हार के लिए विराट कोहली टीम पर बरसे

आईपीएल के दसवें संस्करण में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। उन्हें रविवार को भी राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ 27 रनों से हार झेलनी पड़ी। टीम के प्रदर्शन पर कप्तान विराट कोहली ने नाराजगी जताते हुए कई तीखी बातें कही है। आरसीबी की हार के बाद कोहली ने कहा कि उन्हें जीतने के लिए जल्दी ही कुछ नया और अलग करने की आवश्यकता है और इसके लिए उन्हें कोई न कोई तरीका ढूंढना होगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि हमें इसी तरह खेलना है तो हमें जीत नहीं मिल सकती और हम इसके हक़दार भी नहीं हैं। बकौल कोहली "हमने अपनी आँखों से मैच छिनते हुए देखा है और अगर इसी तरह खेलते रहे तो हम कोई मैच नहीं जीतेंगे और हम इसके हक़दार भी नहीं होंगे। हमें जीतने के लिए कोई न कोई फ़ॉर्मूला तलाशना ही होगा। हम प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं जो फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं तथा काफी दर्शकों के सामने खेलते हैं, इसलिए हमें अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा।" गौतलब है कि रविवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच हुए मुकाबले में राइजिंग पुणे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को 162 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन यह टीम निर्धारित 20 ओवर खेलकर मात्र 134 रन तक ही पहुंच पाई थी और 27 रनों से मैच में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस वर्ष आईपीएल के शुरूआती सप्ताह में विराट कोहली ने अपनी कंधे की चोट के चलते हिस्सा नहीं लिया था लेकिन बाद में उन्होंने आते ही अपने पहले ही मैच में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 62 रनों की पारी खेल धमाका किया था। राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ भी उन्होंने शानदार शुरुआत करते हुए 19 गेंदों में 28 रन बनाए लेकिन टीम में कुछ मुख्य खिलाड़ियों की फॉर्म उनके लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications