"अगले सीजन चाहे जो हो जाए हमें IPL खिताब जीतना ही होगा"- मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज का बड़ा बयान

इस सीजन सूर्यकुमार ने बनाए थे 300 से अधिक रन
इस सीजन सूर्यकुमार ने बनाए थे 300 से अधिक रन

मुंबई इंडियंस (MI) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 बेहद निराशाजनक रहा। मुंबई की टीम इस सीजन खेले 14 में से केवल चार ही मैच जीत सकी और अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही थी। हालांकि, मुंबई एक चैंपियन टीम है और उन्हें वापसी करने के लिए जाना जाता है। अगला सीजन आने से पहले ही टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अगले सीजन के लिए टीम के टार्गेट को बता दिया है।

मुंबई द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में सूर्या ने साफ कर दिया है कि अगले साल चाहे जो भी हो जाए मुंबई को आईपीएल का खिताब जीतना ही होगा। सूर्या ने कहा,

अपने को कैसे भी करके छठी ट्रॉफी लानी है। दुर्भाग्य है कि इस साल ऐसा नहीं हो सकता है, लेकिन अगले साल कुछ भी करके हमको उन पांच ट्रॉफियों के आगे एक और खड़ा करना है। 2023 में हमें ये करना है। डेवाल्ड ब्रेविस इस सेटअप में अभी नया आया है तो उसे समझना होगा कि इस ट्रॉफी को उठाने के लिए क्या करना होता है। यह अच्छी बात है।

इस सीजन अच्छा था सूर्यकुमार का प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव ने चोटिल होने के कारण मुंबई के लिए शुरुआती कुछ मैच मिस किए थे। हालांकि, जब उन्होंने मैदान पर वापसी की थी तो उसके बाद उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। सीजन समाप्त होने से पहले एक बार फिर वह चोटिल हो गए थे और अंतिम के कुछ मुकाबलों से भी बाहर हो गए थे। हालांकि, सूर्यकुमार ने इस सीजन जितने भी मैच खेले उनमें उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा था।

सूर्या ने मुंबई के लिए खेले आठ मैचों में लगभग 44 की औसत के साथ 303 रन बनाए और अपनी टीम के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने इस सीजन नाबाद 68 के सर्वोच्च स्कोर के साथ तीन अर्धशतक लगाए। सूर्या ने इस सीजन अपने रन 145.67 की स्ट्राइक-रेट से बनाए थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now