ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने भारतीय (Indian) गेंदबाजों खासकर स्पिनरों से निपटने की योजना के बारे में बात की है। टिम पेन का कहना है कि हमने बल्लेबाजों को सुविधा के अनुसार शॉट खेलने के लिए प्रेरित किया है। इसके अलावा कुछ बेहतरीन योजनाएं भी बनाई है। टिम पेन का यह बयान भारतीय स्पिनरों के खिलाफ रणनीति की तरफ इशारा करता है।
पेन ने कहा है कि बल्लेबाज अगर हवा में शॉट खेल सकते हैं, तो उन्हें ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। इसके अलावा स्पिनरों के खिलाफ भी अगर स्वीप, रिवर्स स्वीप और हवाई शॉट खेलने के लिए हमने बल्लेबाजों को प्रोत्साहित किया है। इसके अलावा भी मैदान पर कुछ अन्य योजनाएं लागू करने के बारे में भी चर्चा होने की बात टिम पेन ने कही है।
क्वारंटीन नियम पर टिम पेन का बयान
टिम पेन ने भारतीय टीम के क्वारंटीन मामले और ब्रिस्बेन में खेलने के लिए मना करने के मामले में भी टिम पेन ने बयान दिया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि वे मना कर सकते हैं क्योंकि भारतीय क्रिकेट दुनिया भर में अपनी ज्यादा पहुँच रखती है। टिम पेन ने कहा कि मुझे अगर मुंबई में भी खेलने के लिए कहा जाएगा तो मैं खेल लूँगा।
माइंड गेम खेलने की ऑस्ट्रेलिया की पुरानी आदत रही है। किसी भी अहम मैच से पहले इस तरह की बयानबाजी ऑस्ट्रेलिया से होती रही है। पेन ने भी उसी क्रम को आगे बढाते हुए ऐसी प्रतिक्रिया दी है। अजिंक्य रहाणे ने क्वारंटीन मामले पर साफ़ तौर से कहा कि हमारा काम खेलना है, हम वही करने आए हैं। क्वारंटीन में रहना होगा और खेल के अलावा बाकी सभी चीजें बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट देख लेंगे। हम मैच पर फोकस कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरूवार से शुरू होगा। अब तक दोनों टीमों ने एक-एक मैच में जीत हासिल की है और इस मैच को जीतने के लिए दोनों तरफ से कड़ी मेहनत देखी जा सकती है।