INDvAUS: माइकल क्लार्क के अनुसार डेविड वॉर्नर और हार्दिक पांड्या टी20 क्रिकेट की खोज हैं

Rahul

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान एक नए रूप में नजर आ रहे हैं। मैदान में दिग्गज बल्लेबाज के साथ एक स्पिन गेंदबाज की भूमिका निभा चुके क्लार्क वर्तमान समय में क्रिकेट फील्ड पर ही मौजूद रहते हें लेकिन उनकी भूमिका अब क्रिकेट के बारे में विचार रखने की होती है। वह भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बतौर पनेलिस्ट के रूप में अपना कार्य कर रहे हैं। हाल ही में एक निजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में माइकल क्लार्क ने डेविड वॉर्नर और हार्दिक पांड्या को टी20 क्रिकेट का खोज बताया साथ ही उन्होंने सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम की वापसी के बारे में भी कहा।

माइकल क्लार्क ने वॉर्नर और पांड्या को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 क्रिकेट की खोज बताते हुए कहा कि विश्व में टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता ज्यादा देखने को मिली है। हालांकि हाल ही में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने भले ही अपने आप को टेस्ट क्रिकेट से दूर रखा हुआ है, जिसमें एबी डीविलियर्स, शाकिब अल हसन जैसे दिग्गज ख़िलाड़ी शामिल हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि युवा ख़िलाड़ी टी20 क्रिकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते। पिछले एक दशक से टी20 क्रिकेट के कारण ही हमें विश्व के बेहतरीन ख़िलाड़ी मिले हैं जिसमें डेविड वॉर्नर और हार्दिक पांड्या जैसे ख़िलाड़ी शामिल हैं। ये ख़िलाड़ी टी20 क्रिकेट की खोज है और टेस्ट क्रिकेट में भी इनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान क्लार्क ने कहा कि मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया अभी भी सीरीज को जीत सकता है लेकिन उससे पहले उन्हें कोलकाता में होने वाले दूसरे वनडे मैच को जीतना जरुरी है। ईडन गार्डन्स की परिस्थितियां ऑस्ट्रलियाई टीम को रास आने वाली है, उन्हें बस अपनी रणनीति के अनुसार भारतीय टीम के खिलाफ खेलना होगा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 26 रनों (D/L) से अपने नाम किया था। इस सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 21 सितम्बर को खेला जायेगा।