भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ऋषभ पंत के फिटनेस को लेकर आशंका जाहिर करते हुए कहा है पंत शायद अगले आईपीएल सीजन में भी ना खेल पाएं।
ऋषभ पंत पिछले साल के आखिर में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिसमें उन्हें काफी गंभीर चोट आई थी। इन चोटों के चलते वह पिछले 7 महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद कयास लगाये जा रहे थे कि वह साल 2023 क्रिकेट नहीं खेल पायेंगे और इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से भी वह बाहर हो सकते हैं। हालांकि बीसीसीआई ने हाल ही में जो मीडिया रिलीज जारी किया है उसके मुताबिक पंत ने कीपिंग और बैटिंग का अभ्यास करना शुरू कर दिया है।
वहीं इशांत शर्मा का मानना है कि पंत वर्ल्ड कप के अलावा अगले आईपीएल से भी बाहर हो सकते हैं। जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान इशांत शर्मा ने कहा "मुझे लगता है कि हम ऋषभ पंत को अगले आईपीएल में भी शायद नहीं देख पाएंगे, क्योंकि ये छोटी इंजरी नहीं है। ऋषभ पंत का काफी भीषण एक्सीडेंट हुआ था। उन्होंने अभी कीपिंग और बैटिंग की शुरूआत की है लेकिन इसके बाद अभी उन्हें लंबा सफर तय करना है। कई सारी चीजें होती हैं जो विकेटकीपर और बैटर के लिए आसान नहीं होती हैं।"
ऋषभ पंत वर्ल्ड कप तक फिट नहीं हो पाएंगे - इशांत शर्मा
इशांत शर्मा ने आगे कहा "अच्छी बात ये है कि पंत को दोबारा सर्जरी नहीं करवानी पड़ी। अगर उन्हें सर्जरी करवानी पड़ती तो फिर लंबे समय के लिए वो बाहर हो जाते। हालांकि मुझे नहीं लगता है कि वो अगले वर्ल्ड कप तक फिट हो पाएंगे। अगर वो आईपीएल के लिए फिट हो जाते हैं तो फिर ये काफी शानदार होगा।"