INDvNZ: टिम साउदी कानपुर वन-डे के साथ सीरीज जीतने के लिए उत्साहित

Rahul

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 29 अक्टूबर को कानपुर में खेला जायेगा। तीसरे एकदिवसीय मुकाबले से पहले न्यूज़ीलैंड के ख़िलाड़ी सीरीज जितने को लेकर बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैं। न्यूज़ीलैंड टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने मेजबान टीम पर दबाव न होने के साथ आखिरी मैच में जोश के साथ खेलकर सीरीज जीतने का बयान जारी किया है। न्यूज़ीलैंड टीम ने पिछले साल भी 3-2 से करीब आकर सीरीज को गवायाँ था लेकिन इस बार वह इस मौके को हाथ से नहीं जाने देंगे।

टिम साउदी ने सीरीज नाम करने को लेकर एक निजी न्यूज़ एजेंसी से कहा कि हमारी टीम पर कोई दबाव नहीं है, बल्कि हम इस बार बेहद उत्सहित हैं। आज अभ्यास के समय भी सभी ख़िलाड़ी जोश में नजर आया और हां हम इस सीरीज के आखिरी मैच को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। सीरीज अपने आखिरी चरम पर हैं और हम इस मुकाबले को जीत कर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे। हमारी टीम पहले भी भारत में बेहतरीन खेल दिखा कर गई है लेकिन वह सीरीज जितने में नाकाम रही और अब यह हमारे लिए बेहतरीन मौका होगा कि हम सीरीज को जीत कर इतिहास अपने नाम कररें। भारत को उनकी सरजमीं पर हराना बेहद मुश्किल है और वह अपनी घरेलू परिस्थिति में शानदार क्रिकेट खेलते हैं।

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पहला एकदिवसीय मेहमान टीम ने अपने नाम किया, तो दूसरे में भारतीय टीम ने वापसी करते हुए एकतरफा मुकाबला जीता। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीम चाहेंगी कि वह यह मुकाबला और सीरीज अपने नाम करे, जिसके लिए न्यूज़ीलैंड टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने अपनी टीम की तैयारियों को लेकर बयान जारी कर दिया है और होने वाले मुकाबले में बिना किसी दबाव के खेलने पर भरोसा जताया है।