"हमें अब भारत के साथ हर लेवल पर खेलने से मना करना चाहिए," पाकिस्तान से आया बयान

India v Pakistan - DP World Asia Cup
India v Pakistan - DP World Asia Cup

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व खिलाड़ी मुदस्सर नज़र ने कहा है कि पीसीबी को हर स्तर पर भारत के साथ खेलने का बहिष्कार करना चाहिए। 66 वर्षीय इस पूर्व खिलाड़ी ने जय शाह के बयान के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। शाह ने कहा था कि अगले साल एशिया कप में खेलने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी।

क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार नज़र ने कहा कि भारत से जुड़े मुद्दों पर पाकिस्तान को दूसरे बोर्डों का समर्थन नहीं मिल सका क्योंकि दूसरे बोर्डों का मकसद अपनी जेबें भरना है। हमें अब वित्तीय ब्लैकमेल की परवाह किए बिना अपने निर्णय स्वयं करने चाहिए। मेरा मानना है कि अब हमें किसी भी स्तर पर भारत के साथ खेलने से मना कर देना चाहिए।

मुदस्सर ने आगे कहा कि हाल के बीसीसीआई चुनावों में गांगुली के साथ जो हुआ उसे देखकर यह स्पष्ट है कि भाजपा भारत और एशियाई क्रिकेट परिषद के मामलों में दखल दे रही है। एशिया कप को लेकर एसीसी अध्यक्ष जय शाह लगातार ओवरस्टेपिंग करते नजर आ रहे हैं। यह रवैया एसीसी के लिए हानिकारक हो सकता है।

India v Pakistan - DP World Asia Cup
India v Pakistan - DP World Asia Cup

गौरतलब है कि जय शाह के बयान के बाद पीसीबी ने एक लेटर लिखते हुए एसीसी को मीटिंग बुलाने का आग्रह किया था। पीसीबी का इशारा इस तरफ भी था कि अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप पर इस निर्णय का असर पड़ सकता है।

इस बीच भारतीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह निर्णय गृह मंत्रालय लेगा। भारत उस स्थिति में नहीं है कि कोई हमें डिक्टेट कर सके। अगले साल भारत में वर्ल्ड कप का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसके बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भी बयान दिया। बिन्नी ने कहा कि हम कहाँ जाएंगे और कौन सी टीम यहाँ आएगी, इसका निर्णय सरकार को लेना होता है। हम सरकार पर निर्भर हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma