हार के बाद इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने मोहम्मद रिजवान से सीखने की दी सलाह

Nitesh
Pakistan v England - 5th IT20
मोहम्मद रिजवान ने एक बार फिर जबरदस्त पारी खेली

इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान मोईन अली (Moeen Ali) ने पाकिस्तान के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) से सीखने की बात कही है। उन्होंने अपनी टीम को मिली हार के बाद कहा कि मोहम्मद रिजवान ने जिस तरह की पारी खेली उससे हम काफी कुछ सीख सकते हैं।

इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में सिर्फ 145 रन ही बना पाई। ऐसा लगा कि इंग्लैंड की टीम आसानी से इस टार्गेट को हासिल कर लेगी। हालांकि टीम 7 विकेट खोकर सिर्फ 139 रन ही बना सकी। इस तरह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कप्तान मोईन अली के अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।

इस हार के बाद मोईन अली ने अपनी टीम के बल्लेबाजों को मोहम्मद रिजवान से सीख लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा 'मेरे हिसाब से हमने जितने सारे मुकाबले खेले, उन सबमें ये सबसे निराशाजनक रहा। हमारी बल्लेबाजी ने खासकर काफी निराश किया। निश्चित तौर पर हम अटैकिंग क्रिकेट खेलना चाहते हैं लेकिन आपको गेम सिचुएशन और कंडीशंस भी देखने होते हैं। आज के मैच में हमें पार्टनरशिप की जरूरत थी। अगर हमने 60-70 रन की साझेदारी कर दी होती तो फिर मैच जीत सकते थे।'

इंग्लैंड को मोहम्मद रिजवान से सीखना चाहिए - मोईन अली

मोईन अली ने पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की काफी तारीफ की और इंग्लैंड टीम को उनसे सीख लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा 'रिजवान एक जबरदस्त प्लेयर हैं और उन्हें रोकना काफी मुश्किल है। वो काफी बिजी प्लेयर हैं और अजीब जगहों पर बाउंड्री लगाते हैं। वो एक ऐसे प्लेयर हैं जिनसे हम काफी कुछ सीख सकते हैं। वो परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजी करते हैं। उन्हें गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications