पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चेयरमैन एहसान मानी ने भारत-पाक क्रिकेट रिश्तों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कभी भी भारत से क्रिकेट खेलने की सिफारिश नहीं की। एहसान मानी के मुताबिक अगर भारत हमसे क्रिकेट खेलना चाहता है तो वो यहां पाकिस्तान में आकर खेले, हम क्यों उनके पीछे भागें ?
भारत और पाकिस्तान ने 2012-13 के बाद से एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। पाकिस्तान ने उस समय भारत का दौरा किया था। उस दौरे पर मेहमान टीम ने 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी। उसके बाद उतार-चढ़ाव वाले राजनीतिक संबंधों के चलते इन दोनों देशों ने साथ में सीरीज नहीं खेली है। ये दोनों देश केवल आईसीसी टूर्नामेंट में साथ में खेलते हुए दिखाई देते हैं।
हमें क्रिकेट के लिए भारत के पीछे नहीं भागना चाहिए - एहसान मानी
क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बातचीत के दौरान एहसान मानी ने कहा कि उनके देश को भारत के पीछे नहीं भागना चाहिए। उन्होंने कहा,
मैंने हमेशा ही ये स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर भारत को खेलना है तो वो पाकिस्तान में आकर खेलें। मैंने कभी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट के लिए ना नहीं कहा लेकिन हमारा अपना आत्मसम्मान है। हम भारत के पीछे क्यों भागें ? हमें बिल्कुल भी ऐसा नहीं करना चाहिए। जब वो खेलने के लिए तैयार होंगे तब हम भी खेलेंगे।
दरअसल पीसीबी के वर्तमान चेयरमैन रमीज राजा ने हाल ही में चार देशों के बीच सीरीज का प्रस्ताव दिया था। जिसमें इंडिया और पाकिस्तन के अलावा और भी दो बड़े देश शामिल थे। हालांकि आईसीसी ने उनके इस प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया। आईसीसी ने कहा कि इस सीरीज को कैलेंडर में फिट नहीं किया जा सकता है।
