INDVAUS: स्टीव स्मिथ के अनुसार ऑस्ट्रेलिया भारत को चुनौती देगा

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ मिली पहले वनडे में हार के बाद टीम का बचाव करते हुए सीरीज के बचे हुए 4 वनडे मैचों में अपने खिलाड़ियों पर वापसी का भरोसा जताया है। ऑस्ट्रलियाई टीम के लिए भारत दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। भारत के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रलियाई टीम को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया टीम आगामी सीरीज में भारत के खिलाफ वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी, इस बात को लेकर कप्तान स्मिथ ने विश्वास जताते हुए कहा कि पहला एकदिवसीय मैच हमारे लिए टी20 मैच के समान हो गया था। खासतौर पर जब हम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आये थे। अगर हमें 50 ओवर खेलने को मिलते तो टीम अपनी रणनीति में सफल होती हुई नजर आती लेकिन मुझे एक कप्तान के रूप में अपने खिलाड़ियों पर भरोसा है कि वह कोलकाता मैच में जीत के साथ जरुर वापसी करेंगे।

माइकल क्लार्क ने स्मिथ को लेकर वनडे सीरीज में कप्तान की चुनौती पर खरा उतरने को लेकर स्मिथ ने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं अपनी कप्तानी के सबसे बुरे दौर में हूँ। हाँ खेल में परिणाम टीम के स्वरुप नहीं रहा है लेकिन हम आगे टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आयेंगे। सीरीज में हमारी शुरुआत निराशाजनक जरुर हुई है लेकिन सीरीज में अभी काफी मैच बाकी है और हम वापस करने में विश्वास रखते हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का दूसरा एकदिवसीय मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 21 सितम्बर को खेला जायेगा।

App download animated image Get the free App now