हम एशिया की बेस्ट फील्डिंग टीम बनना चाहते हैं...इंग्लैंड को हराने के बाद शाकिब अल हसन ने दी प्रतिक्रिया

Nitesh
Bangladesh v England - 3rd T20 International
Bangladesh v England - 3rd T20 International

इंग्लैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज में हराने के बाद बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो एशिया की बेस्ट फील्डिंग टीम बनना चाहते हैं।

बांग्लादेश ने इंग्लैंड को तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भी हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। मीरपुर में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने लिटन दास के 73 और नजमुल होसैन के नाबाद 47 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 158/2 का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय इंग्लैंड ने सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए थे।

डेविड मलान और जोस बटलर दोनों ही सेट होकर खेल रहे थे और लग रहा था कि टीम को जीत मिलेगी। हालांकि 100 के स्कोर पर इंग्लैंड ने मलान (53) और बटलर (40) दोनों के विकेट गंवा दिए। इसके बाद मोईन अली 9 और बेन डकेट 11 रन बनाकर आउट हुए। यहां से इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ गईं और टीम लक्ष्य से दूर रह गई।

हमारी फील्डिंग में सबसे बड़ा सुधार हुआ है - शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन अपनी टीम को मिली इस जीत से काफी उत्साहित हैं। उन्होंने मैच के बाद कहा 'हर किसी ने इन तीन मैचों में हमारी फील्डिंग को नोटिस किया और उसकी तारीफ की। हमने इंग्लैंड को भी इस मामले में पीछे कर दिया जो खुद एक जबरदस्त फील्डिंग टीम है। ये काफी बड़ी चीज है। हमारी फील्डिंग में सबसे बड़ा सुधार हुआ है। हमें हमेशा अच्छी फील्डिंग करनी होगी लेकिन हमारा टार्गेट एशिया की बेस्ट फील्डिंग टीम बनना है। इस परफॉर्मेंस के बाद मुझे लगता है कि हम ज्यादा पीछे नहीं हैं।'

आपको बता दें कि बांग्लादेश को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन टी20 सीरीज में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया।

Quick Links