"हम अपनी खुद की क्रिकेट ब्रांड बनाना चाहते हैं"- बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान का बयान 

New Zealand v Bangladesh - 3rd ODI
New Zealand v Bangladesh - 3rd ODI

बांग्लादेश क्रिकेट टीम फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर है और वे टी20 सीरीज के लिए तैयार हैं। इस सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन (Nurul Hasan) को टीम की कप्तानी सौंपी है। सीरीज शुरू होने से पहले हसन ने कहा है कि उनकी टीम इस बात को लेकर चिंता नहीं करती है कि उनके पास बड़े शॉट लगाने वाले बल्लेबाज नहीं हैं। हसन का मानना है कि वह दूसरों की नकल करने की बजाय अपना खुद का एक ब्रांड बना सकते हैं। हसन ने कहा,

हम अपने ब्रांड की क्रिकेट खेलना चाहते हैं। कई टीमें हैं जो पावर हिटिंग में काफी अच्छी हैं, लेकिन यदि हम स्मार्ट क्रिकेट खेलते हैं और छक्कों की जगह चौके हासिल करते रहते हैं तो हमारे पास मौका रहेगा। हम इन चीजों को लेकर चिंतित नहीं हैं कि अन्य टीमें क्या अच्छा कर रही हैं क्योंकि हम अपना खुद का एक क्रिकेट का ब्रांड बनाना चाहते हैं।

"दिग्गजों की गैरमौजूदगी के बावजूद टीम में नहीं है अनुभव की कमी"- नुरुल हसन

जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टी20 टीम के नियमित कप्तान महमूदुल्लाह को आराम दिया गया है। इसके अलावा सीनियर खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। दिग्गज खिलाड़ियों के टीम में नहीं होने के बावजूद नुरुल हसन का मानना है कि उनकी टीम कमजोर नहीं है। उन्होंने कहा,

आप यह नहीं कह सकते हैं कि हमारे पास अनुभव नहीं है क्योंकि अधिकतर खिलाड़ी ऐसे हैं जो 6-7 सालों से खेल रहे हैं और इसी कारण मेरा मानना है कि हमारे पास अच्छा खासा अनुभव है। हम सभी को यह चीज पता है कि हमारे सामने चुनौती होगी, लेकिन हम इसका सामना करने के लिए तैयार हैं। आप यह कह सकते हैं कि यह एक युवा टीम है, लेकिन हम यहां सीखने के लिए आए हैं और हम जीतना चाहते हैं। परिस्थितियां थोड़ी अलग हैं, लेकिन हम इसका बहाना नहीं बना सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now