भारत (Indian Cricket Team) के खिलाफ मुकाबले में मिली हार को लेकर अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के कप्तान मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि टॉस जीतने के बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला क्यों किया। नबी के मुताबिक ओस की वजह से वो पहले गेंदबाजी करना चाहते थे और बाद में रन चेज करना चाहते थे।
अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ मुकाबले में 66 रनों से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 210 रनों का विशाल स्कोर बनाया और जवाब में अफगानिस्तान की टीम 144 रन ही बना पाई।
ओस के कारण हम रन चेज करना चाहते थे - मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान का पहले गेंदबाजी करने का फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। हालांकि टीम के कप्तान मोहम्मद नबी का कहना है कि ओस की वजह से ही वो रन चेज करना चाहते थे। मैच के बाद उन्होंने कहा,
ओस के कारण हम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना चाहते थे और बैटिंग के लिए विकेट काफी अच्छी लग रही थी। ओस ज्यादा नहीं थी लेकिन इसके बावजूद बल्लेबाजी के लिए विकेट काफी शानदार था। भारत ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और हमारे गेंदबाजों को दबाव में रखा।
इससे पहले टीम के दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने कहा था कि अफगानिस्तान को बड़ी टीमों के खिलाफ ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिलता है और इसी वजह से वो इस दबाव को नहीं झेल पाते हैं। उन्होंने कहा है कि अगर अफगानिस्तान को लगातार मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिले तो वो उन्हें हरा सकती हैं। अफगानिस्तान को इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और भारत जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी है। वहीं स्कॉटलैंड और नामीबिया को उन्होंने हराया है।