जब रोहित शर्मा ताबड़तोड़ शॉट लगा रहे थे तब...शार्दुल ठाकुर ने दिग्गज बल्लेबाज के खिलाफ CSK के प्लान का किया खुलासा

रोहित शर्मा बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPL)
रोहित शर्मा बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPL)

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को मिली जीत को लेकर टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि इस मैच में टीम के गेंदबाजों ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खिलाफ क्या रणनीति अपनाई जिससे वो आखिर में बड़े शॉट लगाकर मुंबई इंडियंस को मैच ना जिता पाएं।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। वो ओपनिंग करने के लिए आए और आखिर तक आउट नहीं हुए। उन्होंने 63 गेंदों का सामना किया और 11 चौके और 5 छक्के की मदद से 105 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को जीत नहीं दिला पाए।

रोहित शर्मा को लेकर शार्दुल ठाकुर की प्रतिक्रिया

शार्दुल ठाकुर ने मैच के बाद टीम को मिली जीत और रोहित शर्मा के खिलाफ गेंदबाजों की प्लानिंग का खुलासा किया। उन्होंने कहा,

मैं इस जीत से काफी खुश हूं। मुंबई के खिलाफ वानखेड़े में जीत हासिल करना कभी भी आसान नहीं होता है। MI vs CSK मैच को हमेशा क्वालिटी वाला गेम माना जाता है। वानखेड़े में किसी भी टोटल को डिफेंड करना काफी मुश्किल होता है। जब रोहित शर्मा धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे थे तो मुझे लगा कि ये गेम हमारे हाथ से निकल रहा है। इसी वजह से हमने प्लान बनाया कि रोहित शर्मा को उस तरफ गेंद डालते हैं, जिधर बाउंड्री लंबी हो। अगर इसके बावजूद उन्होंने बड़ा शॉट लगा दिया तो फिर ये उनकी क्वालिटी है। लेकिन अगर वो नहीं लगा पाए तो हम मैच जीत जाएंगे।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का 29वां मुकाबला रविवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्सके बीच खेला गया। आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें आमने-सामने थीं और इसी वजह से मुकाबला भी काफी जबरदस्त हुआ। आखिरी ओवर तक चले इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को उनके ही होम ग्राउंड में 20 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम रोहित शर्मा के शानदार शतक के बावजूद 186 रन ही बना पाई।

Quick Links