IPL 2024: शुभमन गिल ने रोमांचक जीत के बाद आखिरी के ओवरों में अपनी टीम के माइंडसेट का किया खुलासा, राशिद खान की जमकर की तारीफ

(Photo Courtesy: BCCI)
(Photo Courtesy: BCCI)

IPL 2024 का 24वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स (RR vs GT) को आखिरी गेंद पर 3 विकेट से हराया। एकसमय राजस्थान की जीत तय लग रही थी लेकिन गुजरात के बल्लेबाजों ने आखिरी में पलटवार किया और आखिरी के तीन ओवरों में जीत के लिए जरूरी 42 रनों को सफलतापूर्वक हासिल किया। गुजरात टाइटंस की जबरदस्त जीत से कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) काफी खुश नजर आये और उन्होंने बताया कि आखिरी के ओवरों में टीम कितने रनों को टारगेट करके चल रही थी और माइंडसेट क्या था।

जयपुर में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196/3 का स्कोर बनाया था और जीत के लिए 197 का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम ने 17 ओवर में 155/5 का स्कोर बना लिया था। यहाँ से शाहरुख़ खान निपट गए और मामला आखिरी दो ओवर में 35 रनों पर पहुँच गया था लेकिन राहुल तेवतिया और राशिद खान ने सिर्फ 14 गेंदों में 30 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए मैच को अंतिम गेंद पर पहुंचा दिया। आखिरी गेंद में जीत के लिए 2 रन चाहिए थे और राशिद ने चौका लगाकर मैच खत्म किया। तेवतिया ने 11 गेंदों में 22 और राशिद ने 11 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाये।

मैच के बाद, शुभमन गिल ने कहा, "हमने तीन ओवर में 45 रन का लक्ष्य रखा और यह काफी हद तक हासिल करने लायक था और उस समय हमारी यही मानसिकता थी। यदि कोई एक बल्लेबाज ज्यादा आक्रामक हो जाता, तो मैच दो या तीन गेंद पहले भी खत्म हो सकता था।"

गुजरात टाइटंस के कप्तान ने इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर भी दी प्रतिक्रिया दी, साथ ही खुद मैच ना फिनिश करने पर अफ़सोस जताया। उन्होंने कहा, "अगर आपके पास वहां एक अतिरिक्त बल्लेबाज है तो इससे फर्क पड़ता है, मुझे लगता है कि चीजों को और अधिक आसान बनाने की मानसिकता है। मैं मैच को फिनिश करना चाहता था लेकिन जिस तरह से राशिद भाई और राहुल भाई ने मैच को खत्म किया उससे मैं खुश हूं। पिछले मैच में भी हम 50 प्रतिशत से अधिक हावी थे। आखिरी गेंद पर मैच जीतना शानदार अहसास है।"

शुभमन गिल ने राशिद खान की जमकर तारीफ की और कहा, "वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसे आप हमेशा अपनी टीम में चाहते हैं, वह इस तरह के प्रतिस्पर्धी हैं।"

Quick Links