टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम को प्रबल दावेदार बताया है। सहवाग के मुताबिक भारत ने ही 2011 में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतकर मेजबान टीम के टाइटल जीतने के परंपरा की शुरुआत की थी और इस चीज को वो अभी भी कायम रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के पास वो सबकुछ है जिससे वो वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं।
भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 में वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था और उस वक्त भारत ही मेजबान था। अब एक बार फिर वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो रहा है और इसी वजह से कई सारे लोगों का मानना है कि भारतीय टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत सकती है।
भारतीय टीम के पास वर्ल्ड कप जीतने की पूरी क्षमता है - वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग के मुताबिक टीम इंडिया ने 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी का टाइटल नहीं जीता है लेकिन इस बार वो ये कारनामा कर सकते हैं। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
हम भले ही भारतीय टीम को फेवरिट का टैग ना दें लेकिन वो ऑटोमेटिक हो जाता है। मेजबान देश फेवरिट होता ही है। पिछले तीन वर्ल्ड कप से मेजबान टीम ने ही जीत हासिल की है। ये चलन भारतीय टीम ने ही शुरु किया था। भारत ने अपनी मेजबानी में 2011 में वर्ल्ड कप जीता और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने भी अपनी-अपनी मेजबानी में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती। अब अगर ये ट्रेंड टूटेगा भी तो इंडिया ही तोड़ेगा और कायम रहेगा तो भी इंडिया ही कायम रखेगा। हमारे पास वर्ल्ड कप जीतने के लिए सबकुछ है। इससे पहले हमने 2013 में आखिरी आईसीसी ट्रॉफी जीती थी और तबसे नहीं जीते थे। हम लोग इंतजार कर रहे थे कि जब वापस इंडिया में आयोजन होगा, तभी जीतेंगे। ये सही मौका है और टीम का कॉम्बिनेशन भी सही है।