महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अगले आईपीएल सीजन के लिए टीम में वापस लाने की पूरी कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि आने वाली नीलामी में अश्विन को टीम में लेने की पूरी कोशिश होगी। गौरतलब है चेन्नई सुपर किंग्स ने 11वें सीजन के लिए महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा और सुरेश रैना को रिटेन किया है ऐसे में अश्विन नीलामी में चले गए हैं। 27 और 28 जनवरी को बैंगलुरु में खिलाड़ियों की बोली लगेगी। इंडिया सीमेंट्स के एक प्रमोशनल इवेंट में धोनी ने कहा कि ये काफी चुनौतीपूर्ण फैसला है। आपको पता है अश्विन के साथ पहले भी हमने ऐसा किया था। नीलामी में निश्चित तौर पर हम अश्विन को खरीदने की कोशिश करेंगे। धोनी ने कहा कि अश्विन चेन्नई के घरेलू खिलाड़ी हैं और हम टीम में कई सारे घरेलू खिलाड़ियों को शामिल करना चाहते हैं। हमारे पास राइट टू मैच के तहत दो खिलाड़ियों को रखने का अधिकार है लेकिन पहले ही हम 3 कैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन कर चुके हैं। इसलिए हम उसका प्रयोग नहीं कर सकते हैं। हमें उनको नीलामी में ही खरीदना होगा। धोनी ने कहा कि इस समय ये कहना मुश्किल है कि हम किन-किन खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएंगे लेकिन नीलामी में अश्विन हमारी प्राथमिकता होंगे। अभी इसके लिए हमें इंतजार करना होगा लेकिन हम उन्हें वापस लाने की कोशिश करेंगे। इसे भी पढ़ें: 5 कारण जो आज भी एम एस धोनी को टीम इंडिया की ज़रूरत मानते हैं धोनी ने आगे कहा कि हमने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें एक कीपर और बल्लेबाज हैं जो कि गेंदबाजी भी कर सकते हैं। इस समय ये कहना काफी मुश्किल है किन खिलाड़ियों को हम हासिल कर पाएंगे। हमें नीलामी में भावनाओं को परे रखते हुए ध्यान से बोली लगाना होगा। उन्होंने कहा कि हम लोग काफी उत्साहित हैं कि 2 साल के बाद चेन्नई की टीम वापसी कर रही है। यहां के फैंस ने मुझे बहुत प्यार दिया और वे मुझे अपना मानते हैं। सीएसके फैंस ने मुझे जो इज्जत दी है उसका मैं बहुत आभारी हूं। गौरतलब है तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने स्टीफन फ्लेंमिंग को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है और माइकल हसी को बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी को बनाया गया है। टीम में लगभग सभी पुराने लोगों को बरकरार रखा जा रहा है, ऐसे में अश्विन की वापसी से इनकार नहीं किया जा सकता है।