'हम वर्ल्ड कप की ट्रॉफी घर लेकर ही लौटेंगे...',सेमीफाइनल मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी ने भरी हुंकार, फैंस को दिलाया बड़ा भरोसा

कुलदीप यादव ने वर्ल्ड कप जीतने का दिलाया भरोसा (Photo Credit - @imkuldeep18)
कुलदीप यादव ने वर्ल्ड कप जीतने का दिलाया भरोसा (Photo Credit - @imkuldeep18)

Kuldeep Yadav on India Chances To Win The T20 World Cup : टीम इंडिया के प्रमुख स्पिनर कुलदीप यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 सेमीफाइनल मैच से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस बार फैंस को टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का भरोसा दिलाया है। कुलदीप यादव ने कहा है कि इस बार भारतीय टीम केवल ट्राई ही नहीं करेगी, बल्कि ट्रॉफी जीतकर ही लौटेगी।

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अब भारतीय टीम का सामना सेमीफाइनल में 27 जून को इंग्लैंड से होगा। अगर टीम इंडिया ये सेमीफाइनल मैच जीत लेती है तो फिर फाइनल में चली जाएगी। टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए अब बस दो और मैच की जरुरत है।

"हम इस बार जरूर वर्ल्ड कप जीतेंगे"

कुलदीप यादव ने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस बार टीम इंडिया वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जरूर जीतेगी। उन्होंने आईसीसी से बातचीत के दौरान कहा,

इस बार हम जरूर ट्राई करेंगे, ट्राई भी नहीं करेंगे बल्कि निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी घर लेकर ही लौटेंगे।

दरअसल भारतीय टीम ने पिछले 11 साल से आईसीसी की एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है। टीम इंडिया ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था लेकिन उसके बाद से एक भी आईसीसी टाइटल नहीं जीत पाए हैं। भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल तक तो जाती है लेकिन इससे आगे नहीं बढ़ पाती है।

टीम 2014 के वर्ल्ड टी20 के फाइनल में पहुंची थी लेकिन श्रीलंका से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 2015 के वर्ल्ड कप में टीम सेमीफाइनल में हार गई थी। 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम सेमीफाइनल में हार गई थी। 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी उन्हें पाकिस्तान से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी टीम को हार मिली थी। 2021 के टी20 वर्ल्ड कप से टीम पहले ही दौर से बाहर हो गई थी। इसके बाद 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम को सेमीफाइनल में हार मिली और वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर टीम इंडिया सेमीफाइनल में है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now