रमीज़ राजा ने एक बार फिर दिया बयान, कहा हम एशिया कप में भारत की नहीं सुनेंगे

Pakistan v England - Second Test Match: Day Two
Pakistan v England - Second Test Match: Day Two

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख रमीज राजा ने पाकिस्तान में होने वाले 2023 एशिया कप की स्थिति पर अपने इनपुट साझा किए हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने घोषणा की है कि वह इस कार्यक्रम को पाकिस्तान से बाहर ले जाने का विरोध करेंगे। इससे पहले भी रमीज़ राजा इस तरह की बयानबाजी कर चुके हैं।

Ad

कुछ दिनों पहले ही रमीज़ राजा ने धमकी दी थी कि अगर पाकिस्तान एशिया कप 2023 का आयोजन नहीं कर सका तो वह बाहर हो जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने जोर देकर कहा है कि भारत पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा। शाह ने यह भी कहा था कि टूर्नामेंट के लिए किसी न्यूट्रल वेन्यू की आवश्यकता है।

स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में रमीज़ राजा ने कहा कि हम वास्तव में बोलना नहीं चाहते हैं लेकिन प्रशंसक चाहते हैं कि हम प्रतिक्रिया दें। भारत की तरफ से जो कहानी भारत-पाकिस्तान को लेकर बनाई जा रही है, उससे फैन्स में कड़वाहट है। मुझे लगता है कि सरकार की एक नीति है और मुझे नहीं पता कि भारतीय टीम आएगी या नहीं। एशिया कप प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है, यह एक बहु-देशीय टूर्नामेंट है। हम विरोध करेंगे।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टी20 विश्व कप 2022 में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत के दौरान माहौल 90,293 की उपस्थिति के साथ गूँज रहा था। मेन इन ब्लू ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी को चार विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने अंतिम गेंद पर पाकिस्तान को रोमांचक तरीके से पराजित कर दिया था। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में दो मुकाबले देखने को मिले थे। एक में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरे में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी। एशिया कप को लेकर निर्णय एशियन क्रिकेट काउन्सिल की बैठक में होगा। बीसीसीआई का क्या रुख रहेगा, यह देखना होगा।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications