पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने संकेत दिया कि अगर एशिया कप टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर स्थानांतरित हो जाता है तो पाकिस्तान इससे बाहर होने का निर्णय लेगा। रमीज राजा का कहना है कि टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में यहाँ होना चाहिए। किसी अन्य जगह पर आयोजन उनको मंजूर नहीं होगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार रमीज राजा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हमारे पास मेजबानी के अधिकार नहीं हैं और हम इसकी मेजबानी के लिए अनुरोध कर रहे हैं। हमने निष्पक्ष अधिकार जीते हैं। भारत नहीं आएगा तो वे नहीं आएं। अगर एशिया कप पाकिस्तान से छीन लिया जाता है, तो शायद हम ही हटेंगे। हमने दिखा दिया है कि हम बेहतरीन टीमों की मेजबानी कर सकते हैं। मैं द्विपक्षीय क्रिकेट से संबंधित मुद्दों को समझ सकता हूं, लेकिन एशिया कप एक बहु-देशीय टूर्नामेंट है, एशियाई ब्लॉक के लिए लगभग विश्व कप जितना बड़ा है।
रमीज राजा ने यह भी कहा कि भारत के पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने के बारे में वे सभी बयान दें? मैं मानता हूं कि भारत नहीं आएगा क्योंकि सरकार आने नहीं देगी- ठीक है। लेकिन इस आधार पर एशिया कप को मेजबान से दूर करना सही नहीं है। राजा का यह भी कहना था कि दोनों देशों के बीच तमाम राजनीतिक तनावों के बीच दोनों देशों के प्रशंसक भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखना चाहते हैं।
गौरतलब है कि अगले साला पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में भारत की भागीदारी को लेकर बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने स्थिति साफ़ करते हुए पहले ही कहा है कि टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी।