पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड से मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) इंजरी का शिकार ना हुए होते तो फिर पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीत जाती और हम चैंपियन होते।
दरअसल शाहीन शाह अफरीदी को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान चोट लग गई थी। टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने फिट होकर वापसी की थी और बेहतरीन गेंदबाजी भी की थी। हालांकि फाइनल मुकाबले में आकर अहम समय पर वो एक और बार चोटिल हो गए और इससे पाकिस्तान टीम को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा था। उनकी कमी काफी खली थी।
शाहीन अफरीदी के चोटिल होने से हमें काफी नुकसान हुआ - इफ्तिखार अहमद
इफ्तिखार अहमद के मुताबिक शाहीन की चोट की वजह से टीम के पास गेंदबाजी का ऑप्शन कम रह गया था। उन्होंने क्रिकविक से बातचीत के दौरान कहा,
मेरा ये मानना है कि अगर शाहीन शाह अफरीदी इंजरी का शिकार ना हुए होते तो हम टी20 वर्ल्ड कप जीत जाते। ये काफी ट्रिकी पिच थी और तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी। ये स्पिनर्स की पिच नहीं थी लेकिन मुझे गेंदबाजी करनी पड़ी क्योंकि हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं था।
आपको बता दें कि इससे पहले शाहीन शाह अफरीदी ने खुद कहा था कि अगर वो इंजरी का शिकार नहीं हुए होते तो फिर टीम को वर्ल्ड कप जिता देते। अफरीदी ने कहा था,
निश्चित तौर पर हर एक प्लेयर का सपना होता है कि वो अपने देश के लिए वर्ल्ड कप का खिताब जीते। मुझे 2021 का टी20 वर्ल्ड कप अभी भी याद है। इसके अलावा 2022 के वर्ल्ड कप में अगर मैं अहम समय पर चोटिल ना हुआ होता तो शायद हम वर्ल्ड कप जीत जाते। शायद अगर मैं फिट होता और गेंदबाजी करता तो हम टूर्नामेंट जीत जाते। हालांकि इंजरी कभी भी हो सकती है।