डोपिंग नियमों के उल्लंघन के आरोप में प्रतिबन्ध झेल रहे वेस्टइंडीज के क्रिकेटर आंद्रे रसेल के लिए एक बुरी खबर यह है कि उनका प्रतिबन्ध आगे बढाया जा सकता है। जमैका का एंटी डोपिंग कमीशन उनके बैन को एक की बजाय दो साल करने पर जोर दे रहा है। 28 वर्षीय रसेल पर इसी वर्ष जनवरी में एक वर्षीय प्रतिबन्ध लगा है। जमैका एंटी डोपिंग कमीशन के मुख्य कार्यकारी कैरी ब्राउन ने कहा कि उन्होंने 5 सदस्यीय न्यायाधिकरण में इस प्रतिबन्ध को बढाने की अपील की है। दो बार वर्ल्ड टी20 विजेता वेस्टइंडीज टीम के सदस्य रहे इस खिलाड़ी पर डोपिंग नियमों के अंतर्गत खुद की लोकेशन बताने के लिए 2015 में तीन बार रिमाइंडर भेजे जाने बाद भी कुछ नहीं बताने की वजह से प्रतिबन्ध लगा दिया गया। उन्हें विश्व डोपिंग निरोधी एजेंसी (WADA) के नियमों के उल्लंघन में दोषी करार दिया गया। जमैका एंटी-डोपिंग कमीशन ने पिछले वर्ष मार्च में रसेल पर अपनी दिशा नहीं बताने के लिए जुर्माना लगाया था। रसेल ने 2015 में 1 जनवरी, 1 जुलाई और 25 जुलाई को स्थानीय एंटी-डोपिंग एजेंसी को यह जानकारी नहीं दी थी कि वे किस देश में हैं और कहां खेल रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति में वेस्टइंडीज को खुद के घर में इंग्लैंड के खिलाफ हुई वन-डे सीरीज में क़रारी हार का सामना करना पड़ा। इयोन मॉर्गन की टीम ने एंटीगुआ में खेले गए तीसरे और आखिरी एकदिवसीय को जीतकर कैरेबियन टीम का 3-0 से सफाया कर दिया। गौरतलब है कि रसेल को वेस्टइंडीज के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है। वे गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाने के लिए शानदार एथलीट भी हैं और फील्डिंग में भी गजब की मेहनत दर्शाते हैं। टी20 क्रिकेट में उन्होंने कई दफा अपने बल्ले से बड़े शॉट जड़ते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। अगर उन पर लगा प्रतिबन्ध एक वर्ष आगे खिसकाया जाता है, तो यह उनके करियर के लिए बड़ा झटका देने वाली बात होगी।