पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के चौथे दिन, भारत ए ने वेस्टइंडीज ए को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ मेहमान भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने 278 रनों का लक्ष्य अभिमन्यु ईश्वरन (नाबाद 59) और अनमोलप्रीत सिंह (नाबाद 51) की पारियों की बदौलत 3 विकेट खोकर हासिल किया। प्रियंक पांचाल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले भारत को जीत के लिए 278 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में मयंक अग्रवाल और प्रियंक पांचाल ने पहले विकेट के लिए 150 रन जोड़कर अपने इरादे जाहिर किये। टीम को पहला झटका प्रियंक पांचाल के रूप में लगा, उन्होंने 68 रन बनाए। पांचाल के आउट होते ही उनके जोड़ीदार मयंक अग्रवाल भी 81 रन बनाकर 167 के स्कोर पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। कप्तान हनुमा विहारी दूसरी पारी में भी सस्ते में चले गए। विहारी ने 1 रन बनाए और तीसरे दिन आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज बने। स्टम्प तक अभिमन्यु ईश्वरन (16*) और अनमोलप्रीत सिंह (4*) रन बनाकर नाबाद लौटे।
चौथे दिन के खेल शुरू होने पर भारतीय टीम को 93 रनों की जरूरत थी, जबकि उनके 7 विकेट सुरक्षित थे। कल के अविजित बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन और अनमोलप्रीत सिंह ने जमकर बल्लेबाजी की। ईश्वरन और अनमोलप्रीत सिंह ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके टीम को आसानी से मैच जितवाया। अभिमन्यू ईश्वरन ने 59 जबकि अनमोलप्रीत सिंह 51 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे। वेस्टइंडीज की ओर से दूसरी पारी में चेमार होल्डर ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।
सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 6 अगस्त से ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेला जायेगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
वेस्टइंडीज ए: (318 और 149)
भारत ए : ( 190/10 और 278/3 )
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं