त्रिनिदाद में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम अनाधिकारिक टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में 201 रनों पर ही सिमट गई। जिसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान वेस्टइंडीज ने 23 रन बना लिए हैं और इस दौरान अपना 1 विकेट खो दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की खराब शुरुआत रही, सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन बिना खाता खोले ही 7 के स्कोर पर आउट हुए। अगले बल्लेबाज प्रियंक पांचाल ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। मयंक 33 रन बनाकर 45 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। भारतीय टीम को अगले दो झटके जल्दी लग गए। प्रियंक पंचाल 11 रन बनाकर और शुभमन गिल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम ने 48 रन तक अपने 4 विकेट खोये।
कप्तान हनुमा विहारी और अनुभवी रिद्धिमान साहा ने मोर्चा संभाला और टीम का स्कोर 100 के पार किया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे साहा 62 रन बनाकर 134 के स्कोर पर पांचवे विकेट के रूप में आउट हुए। अगले बल्लेबाज शिवम दुबे और हनुमा विहारी ने 6वें विकेट के लिए 55 रन जोड़े। दुबे ने 26 रन बनाए और 189 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद कप्तान हनुमा 55 रन बनाकर आउट हुए और पूरी टीम 67.5 ओवरों में 201 रनो पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की ओर से चेमार होल्डर और अकिम फ्रेजर ने 3-3 विकेट लिए।
जवाब में वेस्टइंडीज की शुरूआत भी खराब रही, सलामी बल्लेबाज मोंटसिन हॉज 15 रन बनाकर 23 के स्कोर पर कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर बोल्ड हो गए। 15 ओवरों के खेल के बाद ही स्टम्प की घोषणा कर दी गई। जेरेमी सोलोजानो (7*) और अकिम फ्रेजर (0*) नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज इस समय 178 रन से पीछे है।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत ए : 201/10 (रिद्धिमान साहा 62, हनुमा विहारी 55)
वेस्टइंडीज ए : 23/1 ( जेरेमी सोलोजानो 7*)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं