WI 'A' vs IND 'A', तीसरा अनाधिकारिक टेस्ट: दूसरे दिन वेस्टइंडीज 194 रनों पर सिमटी, कृष्णप्पा गौतम ने हैट्रिक समेत लिए 6 विकेट 

Ankit
कृष्णप्पा गौतम
कृष्णप्पा गौतम

त्रिनिदाद में खेले जा रहे तीसरे अनाधिकारिक टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज ए की पहली पारी 194 रनों पर ही सिमट गई। भारत की ओर से कृष्णप्पा गौतम ने हैट्रिक विकेट ली और कुल मिलाकर 67 रन देकर 6 विकेट चटकाए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंडिया ए ने 23 रन पर 3 विकेट खो दिए हैं और टीम की कुल बढ़त 30 रनों की हो गई है।

दूसरे दिन वेस्टइंडीज ए ने 23/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम को सुबह के दो झटके उमेश यादव ने अक़िम फ्रेजर और ब्रेंडन किंग के रूप में दिए। इसकी वजह से वेस्टइंडीज ए का स्कोर 36 रन पर 3 विकेट हो गया। अगले बल्लेबाज सुनील अम्ब्रिस ने जेरेमी सोलोजानो के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सुनील अम्ब्रिस 43 रन बनाकर 102 के स्कोर पर आउट हुए।

यह भी पढ़ें: पहले दिन भारतीय टीम 201 रनों पर सिमटी, रिद्धिमान साहा और हनुमा विहारी ने जड़े अर्द्धशतक

यहां से जर्मेन ब्लैकवुड ने जेरेमी सोलोजानो के साथ पांचवे विकेट के लिए 32 रन जोड़े। ब्लैकवुड 22 रन बनाकर पांचवे विकेट के रूप में आउट हो गए। 179 के स्कोर पर वेस्टइंडीज ए को 7वां झटका लगा। इसके बाद 194 के स्कोर पर कृष्णप्पा गौतम ने आखिरी तीन खिलाड़ियों को लगातार आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की और कैरेबियाई टीम को समेट दिया। वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज सोलोजनों ने नाबाद 69 रन बनाये। इंडिया ए को पहली पारी के आधार पर 7 रनों की बढ़त हासिल हुई।

दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया और प्रिंयक पांचाल (3), अभिमन्यु ईश्वरन (6) और मयंक अग्रवाल (5) सस्ते में आउट हो गए। दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए हैं।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

इंडिया ए : 201 और 23/3 (शुभमन गिल 5*)

वेस्टइंडीज ए : 194 ( जेरेमी सोलोजानो 69*, कृष्णप्पा गौतम 67/6 )

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now