वेस्टइंडीज दौरे पर वेस्टइंडीज अकादमी और आयरलैंड इमर्जिंग के बीच 17 से 21 नवंबर के बीच तीन मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें मेजबान टीम ने मेहमान टीम को 2-1 से मात दी। पहले मुकाबले में आयरलैंड ने जीत दर्ज की, जबकि आखिरी दो मुकाबलों में जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज अपने नाम की।
17 नवंबर को खेले गए पहले वनडे में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 26 रनों से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। पहले खेलते हुए आयरलैंड ने मरे कमिंस के 129 गेंदों में नाबाद 118 रनों की बदौलत 49.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 245 रन बनाये। 246 के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 41.4 ओवर में 219 रन बनाकर ढेर हो गई। आयरलैंड की तरफ से स्कॉट मैकबेथ और गाविन होए ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
19 नवंबर को खेले गए दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-1 की बराबरी की। पहले खेलते हुए आयरलैंड का बल्लेबाजी प्रदर्शन बेहद खराब रहा और पूरी टीम 27.3 ओवर में 103 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से जोशुआ बिशप और अश्मीद नेड ने तीन-तीन विकेट लिए। 104 रनों के छोटे लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज ने भी तीन विकेट गंवाए लेकिन टेडी बिशप (32*) और जॉर्डन जॉनसन (40*) ने अर्धशतकीय साझेदारी की और अपनी टीम को 16वें ओवर में जीत दिला दी।
21 नवंबर को सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जिसमें वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और 2-1 से सीरीज पर कब्ज़ा जमाया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 175 रन बनाये। स्टीफन डोहनी ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली। लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज ने 40.3 ओवर में ही 179/4 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। वेस्टइंडीज की तरफ से मैथ्यू नंदू ने नाबाद 63 और नईम यंग ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली।