'बड़े तीन देशों के अलावा हर टीम मुश्किल से टेस्‍ट मैच खेल रही है', कैरेबियाई ऑलराउंडर का बड़ा खुलासा

Australia v West Indies - Second Test: Day 1
जेसन होल्‍डर 150 टेस्‍ट विकेट और 2500 रन बनाने वाले दूसरे कैरेबियाई खिलाड़ी बने

जेसन होल्‍डर (Jason Holder) ने टेस्‍ट क्रिकेट को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। टेस्‍ट में 150 विकेट और 2500 रन बनाने वाले सर गैरी सोबर्स (Sir Garry Sobers) के बाद वेस्‍टइंडीज (West Indies cricket team) के दूसरे खिलाड़ी बने होल्‍डर ने कहा कि उन्‍हें नहीं लगता कि वो सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं क्‍योंकि कैरेबियाई टीम कम टेस्‍ट खेलती है।

दक्षिण अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज के बीच सेंचुरियन में टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन के बाद जेसन होल्‍डर ने कहा, 'जिस तरह वर्ल्‍ड क्रिकेट चल रहा है, बड़े तीन देशों के अलावा हर टीम कम ही टेस्‍ट क्रिकेट खेल रही है। हमने पिछले तीन साल में औसतन छह से आठ टेस्‍ट खेले हैं। इस साल हमें छह टेस्‍ट मिले हैं और अगले साल करीब छ‍ह टेस्‍ट खेलेंगे। आपको 100 टेस्‍ट खेलने के लिए प्रत्‍येक मैच में प्‍लेइंग 11 में खेलना होगा।'

जेसन होल्‍डर अपने करियर का 61वां टेस्‍ट खेल रहे हैं और वेस्‍टइंडीज को इस साल जुलाई में भारत के खिलाफ दो टेस्‍ट और खेलना है। मौजूदा एफटीपी में कैरेबियाई टीम को 24 टेस्‍ट खेलने हैं। भले ही होल्‍डर इन सभी टेस्‍ट में खेले तो भी सोबर्स के 93 टेस्‍ट के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सकेंगे।

क्रैग ब्रेथवेट जिन्‍होंने मई 2011 में डेब्‍यू किया, लेकिन अब तक 83 टेस्‍ट खेल सके हैं। इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान जो रूट ने दिसंबर 2012 में डेब्‍यू किया था, लेकिन अब तक 129 टेस्‍ट खेल चुके हैं।

जेसन होल्‍डर ने कहा, 'हम क्रेग ब्रेथवेट को उदाहरण के तौर पर देख सकते हैं। इतने सालों से खेल रहे हैं, लेकिन अब तक 100 टेस्‍ट नहीं खेल सके हैं। क्रेग तो जो रूट से पहले से खेल रहे हैं, लेकिन इंग्लिश खिलाड़ी ने करीब 130 टेस्‍ट खेल लिए। इससे समझ आता है कि इंग्‍लैंड की टीम हमारी तुलना में कितने ज्‍यादा टेस्‍ट खेल रही है।'

होल्‍डर ने कैलेंडर पर चिंता व्‍यक्‍त की, लेकिन उन्‍होंने साथ ही कहा कि यह उनके नियंत्रण में नहीं है। होल्‍डर ने कहा, 'यह हमारे नियंत्रण में नहीं हैं। हमारे सामने जो आएगा, उस पर निर्भर रहना होगा और इसका ज्‍यादा फायदा उठाने की कोशिश करनी होगी।'

Quick Links