भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान...विस्फोटक बल्लेबाज की हुई वापसी

West Indies v New Zealand - ICC Cricket World Cup 2019
शिमरोन हेटमायर की टीम में हुई वापसी

भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में युवा विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर की वापसी हुई है। इसके अलावा ओशेन थॉमस को भी वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। दिग्गज बल्लेबाज निकोलस पूरन सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 27 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। दूसरा मैच 29 जुलाई को बारबाडोस में आयोजित होगा तो 1 अगस्त को त्रिनिदाद में तीसरा और अंतिम वनडे मैच खेला जायेगा। भारत ने अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था और अब वेस्टइंडीज ने भी अपनी टीम घोषित कर दी है।

कैरेबियाई टीम में तेज गेंदबाज जायडन सील्स और लेग स्पिनर यानिक कारिया की इंजरी के बाद वापसी हुई है। इसके अलावा गुडाकेश मोती भी चोट से ठीक होकर वापस लौट रहे हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ी कीमो पॉल इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इंजरी की वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं जेसन होल्डर सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

वेस्टइंडीज टीम के लीड सेलेक्टर डेसमंड हेंस ने शिमरोन हेटमायर और ओशेन थॉमस की टीम में वापसी को लेकर कहा,

हम ओशेन और शिमरोन का वापस टीम में स्वागत करते हैं। दोनों ही खिलाड़ी इससे पहले इंटरनेशनल लेवल पर खेल चुके हैं। हमें उम्मीद है कि इस सेट-अप में ये अच्छी तरह से फिट होंगे।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम

शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), अलिक अथानाजे, यानिक कारिया, केसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइले मेयर्स, गुडाकेश मोटी, जायडन सील्स, रोमारिया शेफर्ड, केविन सिनक्लेयर और ओशेन थॉमस।

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है और ऐसे में वो अपने 50 ओवरों के गेम को दोबारा पटरी पर लाना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now