वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ (WI vs ENG) आखिरी दो टी20 मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। चौंकाने वाला फैसला करते हुए दिग्गज बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को ड्रॉप कर दिया गया है। इसकी बजाय जॉनसन चार्ल्स को टीम में शामिल किया गया है, जो लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी टी20 भारत के खिलाफ अगस्त में खेला था। तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को भी रेस्ट दिया गया है।
शिमरोन हेटमायर की अगर बात करें तो उनका हालिया फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है। इसी वजह से उन्हें तीसरे टी20 मुकाबले में खिलाया भी नहीं गया था। वहीं पहले दो मैचों में वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। वनडे सीरीज की तीन पारियों में भी वो ज्यादा रन नहीं बना पाए थे और उन्होंने 32, 0 और 12 का स्कोर तीन पारियों में बनाया था। इसी वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को रेस्ट दिया गया है। वेस्टइंडीज को 17 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया का भी दौरा करना है और इसी वजह से टीम उनको लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं। अल्जारी जोसेफ की जगह आखिरी दो टी20 मैचों के लिए ओशेन थॉमस को टीम में शामिल किया गया है।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज इस वक्त खेली जा रही है, जिसमें वेस्टइंडीज की टीम 2-1 से आगे है। पिछले मैच में उन्हें इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था।
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टी20 के लिए वेस्टइंडीज की टीम
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, काइले मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड और ओशेन थॉमस।