वेस्टइंडीज ने डब्लिन में खेले त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मुकाबले में मेजबान आयरलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 327 रन बनाए, वेस्टइंडीज ने यह लक्ष्य 47.5 ओवरों में 5 विकेट खोकर हासिल किया। सुनील एम्ब्रिस को उनकी 148 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज का ये सबसे बड़ा रन चेज है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड ने 19 के स्कोर पर पहला विकेट गवांया। इसके बाद पॉल स्टर्लिंग और एंड्र्यू बालबीर्नी ने मिलकर अच्छी बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 146 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। स्टर्लिंग 32वें ओवर में 77 रन बनाकर 165 के स्कोर पर आउट हुए। अगले बल्लेबाज कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड सिर्फ 3 रन बनाकर शैनन गैब्रियल का शिकार बने। इसके बाद क्रीज पर आए केविन ओ ब्रायन ने मात्र 40 गेंदो में 63 रनों की धुंआधार पारी खेली और एंड्र्यू बालबीर्नी के साथ 84 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। इस दौरान बालबीर्नी ने अपना तीसरा शतक पूरा किया। उन्होंने 124 गेंद पर 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 135 रनों की शतकीय पारी खेली। अंतिम ओवरों में मार्क अडैर की 13 गेंदो में 25 रनों की नाबाद पारी की बदौलत टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट पर 327 रन बनाए
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को शाई होप और सुनील एम्ब्रिस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी। शाई होप 30 रन बनाकर रैन्किन का शिकार बने। अगले बल्लेबाज डेरेन ब्रावो 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। क्रीज पर आये रोस्टन चेज ने सुनील एम्ब्रिस के साथ तीसरे विकेट के लिए 128 रन जोड़कर टीम को मैच में बनाये रखा। पारी के 39वें ओवर में चेज 46 रन बनाकर 240 के स्कोर पर आउट हुए, जबकि अगले ही ओवर में सुनील एम्ब्रिस 126 गेंदो में 148 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। इसके बाद जोनाथन कार्टर (43 रन*, 27 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) और कप्तान जेसन होल्डर (36 रन, 24 गेंद, 1 चौका, 2 छक्का) ने मिलकर टीम को जीत दिला दी।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
आयरलैंड: 327/5 ( एंडी बालबीर्नी 135, शैनन गैब्रियल 2/47 )
वेस्टइंडीज-331/5 ( सुनील एम्ब्रिस 148, ब्वायड रैन्किन 3/65 )
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।