वेस्टइंडीज ने डब्लिन में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में मेजबान आयरलैंड को 196 रनों से के विशाल अंतर से हराकर एकतरफा जीत हासिल की। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 381/3 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में आयरलैंड सिर्फ 185 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली और पहले विकेट के लिए 365 रनों की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी निभाई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 'मैन ऑफ़ द मैच' जॉन कैम्पबेल और शाई होप ने ऐसी शुरुआत दी, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। दोनों ने 365 रन जोड़े और वनडे में पहले विकेट की साझेदारी के मामले में फखर ज़मान और इमाम उल हक़ (304 vs ज़िम्बाब्वे, 2018) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। हालाँकि यह दोनों वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी (क्रिस गेल एवं मार्लन सैमुएल्स, 372, दूसरा विकेट, 2015) का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।
जॉन कैम्पबेल ने 99 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक पूरा किया और उन्होंने 137 गेंदों में 15 चौके एवं 6 छक्के की मदद से 179 रनों की शानदार पारी खेली। शाई होप ने भी 99 गेंदों में अपना पांचवां वनडे शतक पूरा किया और उन्होंने 152 गेंदों में 22 चौके एवं 2 छक्के की मदद से 170 रन बनाये और टीम के विशाल स्कोर की नींव रखी। डैरेन ब्रावो ने नाबाद 9 रन बनाये, वहीं पारी की आखिरी गेंद पर कप्तान जेसन होल्डर 1 रन बनाकर आउट हुए। आयरलैंड की तरफ से बैरी मैकार्थी ने दो और मार्क अदेयर ने एक विकेट लिया।
बड़े लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की तरफ से सिर्फ केविन ओ'ब्रायन ही अर्धशतक लगा सके और उन्होंने 77 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली। हालाँकि उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 से ज्यादा रन नहीं बना सका और आयरलैंड की टीम 34.4 ओवर में 185 रन बनाकर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से एश्ली नर्स ने चार, शैनन गैब्रियल ने तीन, केमार रोच ने दो और शेल्डन कॉटरेल ने एक विकेट लिया।
त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में 7 मई को बांग्लादेश का सामना वेस्टइंडीज से होगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
वेस्टइंडीज: 381/3 (जॉन कैम्पबेल 179, शाई होप 170, बैरी मैकार्थी 2/76)
आयरलैंड: 185 (केविन ओ'ब्रायन 68, एश्ली नर्स 4/51)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं