20 वर्ष पहले ब्रायन लारा के नेतृत्व वाली वेस्टइंडीज ने केंसिंग्टन ओवल में भारत के सामने जीत के लिए 120 रन का लक्ष्य रखा। विंडीज टीम ब्रिजटाउन में कभी टेस्ट नहीं हारी थी, और इस पर खतरा मंडराता नजर आ रहा था क्योंकि भारत के पास सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की फ़ौज मौजूद थी। वेस्टइंडीज ने सिर्फ 35।5 ओवर में मेहमान टीम को 81 रन पर ऑलआउट कर दिया और अपना अजय रिकॉर्ड बरक़रार रखा। अब 2017 में वेस्टइंडीज की बिलकुल अलग टीम ने एशिया के एक और मजबूत टीम पाकिस्तान को इसी अंदाज में धूल चटाई है। वेस्टइंडीज की टीम दूसरे टेस्ट के चौथे दिन तक दबाव में थी, लेकिन शाई होप (90) ने शानदार पारी खेलकर मेहमान टीम के सामने 188 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। यह भी पढ़ें : यासिर शाह की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान मजबूत स्थिति में टेस्ट के अंतिम दिन शेनन गेब्रियल ने घातक गेंदबाजी स्पेल करते हुए पांच विकेट चटकाए और पाकिस्तान को 81 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस यादगार जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। याद हो कि जमैका में खेले गए पहले टेस्ट में पाक ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी। दोनों देशों के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट मैच 10 मई को डॉमिनिका में शुरू होगा। वेस्टइंडीज ने अंतिम दिन 81 रन पर पाकिस्तान को ऑलआउट करते हुए टेस्ट 106 रन के विशाल अंतर से जीता। बता दें कि वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की और पहली व दूसरी पारी में क्रमशः 312 और 268 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान ने पहली पारी में 393 रन बनाते हुए 81 रन की बढ़त बनाई थी, लेकिन दूसरी पारी में वो महज 81 रन पर ऑलआउट हो गई। इस पिच पर 181 रन के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था। ये सच साबित होते दिखा जब गेब्रियल ने अजहर अली (10) को हेटमेयर के हाथों कैच आउट कराया। स्कोर में 20 रन का इजाफा होते-होते पाकिस्तान के 6 बल्लेबाजपवेलियन लौट चुके थे। बाबर आज़म, मिस्बाह उल हक और असद शफीक को तो विंडीज गेंदबाजों ने खाता खोलने का मौका तक नहीं दिया। अनुभवी यूनिस खान (5) को जेसन होल्डर ने क्लीन बोल्ड करके सनसनी फैला दी। अहमद शेहजाद (14) को युवा जोसफ ने LBW आउट किया। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का कहर इस कदर पाक बल्लेबाजों पर छाया रहा कि दूसरी पारी में मेजबान टीम को चौथे गेंदबाज की जरुरत तक नहीं लगी। सरफ़राज़ अहमद (23) और मोहम्मद आमिर (20) ने कुछ देर विंडीज गेंदबाजों का सामना किया, लेकिन वह टीम की हार नहीं टाल सके। जेसन होल्डर ने सरफ़राज़ अहमद का विकेट चटकाकर पाक की पारी का अंत किया। वेस्टइंडीज की तरफ से शेनन गेब्रियल ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। अल्जारी जोसफ ने दो जबकि कैरीबियाई कप्तान जेसन होल्डर ने तीन विकेट चटकाए।