लगातार 3 जीत से बनता है वेस्टइंडीज का T20 World Cup चैंपियन बनने का कनेक्शन, 3 मौकों पर दो बार रचा है इतिहास

Neeraj
वेस्टइंडीज की टीम दो बार टी20 चैंपियन बन चुकी है (Photo: AFP)
वेस्टइंडीज की टीम दो बार टी20 चैंपियन बन चुकी है (Photo: AFP)

West Indies 3 consecutive wins champion connection: वेस्टइंडीज की गिनती टी20 फॉर्मेट की सबसे खतरनाक टीमों में होती है, जो दो बार टी20 चैंपियन भी बन चुकी है। टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा संस्करण (T20 World Cup 2024) में वेस्टइंडीज, यूएसए के साथ मिलकर टूर्नामेंट की सह-मेजबानी कर रहा है।

इस बार भी वेस्टइंडीज को टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि टीम अपनी घरेलू परिस्थितियों से अच्छे से वाकिफ है और इस बार विंडीज का स्क्वाड भी काफी मजबूत नजर आ रहा है। ऐसे में वेस्टइंडीज को टूर्नामेंट जीतने से रोकना अन्य टीमों के लिए आसान नहीं होने वाला है।

कैरेबियाई टीम ने मौजूदा संस्करण में लगातार 3 जीत के साथ सुपर 8 में जगह बनाई है और उसने जिस संस्करण में लगातार 3 मैच जीते हैं, उसमें कम से कम सेमीफाइनल में जरूर प्रवेश किया है और इस दौरान दो बार ट्रॉफी भी अपने नाम की है। इस आर्टिकल में हम उन 3 मौकों का जिक्र करेंगे, जब वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप में लगातार 3 मैच जीते।

टी20 वर्ल्ड कप के इन 3 संस्करणों में वेस्टइंडीज ने लगाई मैचों में जीत की हैट्रिक

1. 2012 टी20 वर्ल्ड कप

वेस्टइंडीज की टीम चैंपियन बनने के बाद (PC: AFP)
वेस्टइंडीज की टीम चैंपियन बनने के बाद (PC: AFP)

2012 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन श्रीलंका की सरजमीं पर हुआ था। टूर्नामेंट के शुरुआती चार में से सिर्फ 1 मैच में वेस्टइंडीज की टीम जीत हासिल कर पाई थी। अपने आखिरी ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर फाइनल में प्रवेश किया था और श्रीलंका को मात देकर पहली बार टीम टी20 चैंपियन बनी थी।

2. 2014 टी20 वर्ल्ड कप

वेस्टइंडीज की टीम टाइटल जीतने के बाद (Photo: AFP)
वेस्टइंडीज की टीम टाइटल जीतने के बाद (Photo: AFP)

2014 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन बांग्लादेश की धरती पर हुआ था, जिसमें वेस्टइंडीज की टीम डैरेन सैमी की अगुवाई में अपना टाइटल डिफेंड करने उतरी थी। विंडीज टीम ग्रुप 2 में शामिल थी। पहले मैच में वेस्टइंडीज को भारत के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद विंडीज ने जबरदस्त वापसी करते हुए अपने अगले तीन मैचों में बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को धूल चटाई थी और सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। हालांकि, सेमीफाइनल में श्रीलंका से शिकस्त झेलने के बाद वेस्टइंडीज का लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया था।

3. 2016 टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप 2016 का आयोजन भारत की सरजमीं पर हुआ था, जिसमें वेस्टइंडीज को सुपर 10 के ग्रुप 1 में शामिल किया था। इस संस्करण में विंडीज टीम ने ग्रुप स्टेज में पहले पहले तीन मैचों में लगातार जीत हासिल की थी और सेमीफाइनल में टीम इंडिया को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद वेस्टइंडीज ने फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now