वेस्टइंडीज टीम (West Indies Cricket Team) के नए कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो मैदान में अपने हिसाब से फैसले लेते हैं। उन्हें जो सही लगता है वही फैसला करते हैं।
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने किरोन पोलार्ड के संन्यास के बाद निकोलस पूरन को वेस्टइंडीज का वनडे और टी20 कप्तान नियुक्त किया था। पूरन इससे पहले वेस्टइंडीज की वनडे और टी20 टीम के उप कप्तान थे और अब उन्हें फुल टाइम कप्तान बना दिया गया है।
कप्तानी को लेकर निकोलस पूरन की प्रतिक्रिया
निकोलस पूरन अभी तक आईपीएल में बिजी थे और नीदरलैंड के खिलाफ उन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें वह कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने अपनी कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मैं खुद के हिसाब से तुरंत फैसले लेता हूं। जब मैं मैदान में होता हूं तो मुझे जो सही लगता है वही फैसला मैं करता हूं। एक कप्तान के तौर पर मैं उसी तरह से एप्रोच करना चाहता हूं। मैं इस सीरीज में आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करने की कोशिश करूंगा। मैं वर्तमान में रहने की कोशिश करता हूं और खुद का बेस्ट वर्जन बनना चाहता हूं। ये उतना ही सिंपल है।
आपको बता दें कि निकोलस पूरन पहले भी वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी कर चुके हैं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के दौरान उन्होंने टीम की कमान सम्भाली थी। उनके नाम वनडे क्रिकेट में 8 अर्धशतक और एक शतकीय पारी है। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में भी उन्होंने 8 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। अब देखने वाली बात होगी कि अपने सेकेंड टर्म में वो किस तरह की कप्तानी करते हैं।