जेसन होल्डर ने क्रिकेट वेस्टइंडीज पर उठाए सवाल, अहम चीज को लेकर जताई निराशा

जेसन होल्डर
जेसन होल्डर

वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) ने अपने क्रिकेट बोर्ड पर सवाल उठाए हैं। जेसन होल्डर के मुताबिक क्रिकेट वेस्टइंडीज प्लेयर्स को उतनी अच्छी तरह से सुविधाएं नहीं देता है जितनी उन्हें मिलनी चाहिए।

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने बुधवार को 2021-22 सीजन के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान किया। इसमें जेसन होल्डर एकमात्र ऐसे प्लेयर हैं जिन्हें तीनों फॉर्मेट में कॉन्ट्रैक्ट मिला है। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने अहम चीज को लेकर निराशा जाहिर की है।

जेसन होल्डर ने कहा कि उन्होंने वेस्टइंडीज की तरफ से खेलने के लिए पैसे कमाने के कई मौके गंवा दिए। इसके बावजूद वेस्टइंडीज क्रिकेट की तरफ से उन्हें ज्यादा कुछ नहीं मिला। जेसन होल्डर ने कहा,

मैं यहां बैठकर आराम से कह सकता हूं कि वेस्टइंडीज की तरफ से खेलते हुए मैंने काफी पैसे कमाए हैं। मैं इससे ज्यादा कमा सकता था लेकिन मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं कि इतनी उम्र में भी इतने पैसे कमाने में सफल रहा। मुझे इससे ज्यादा पैसे मिल सकते थे लेकिन मेरा सपना हमेशा वेस्टइंडीज की तरफ से खेलने का रहा है।

ये भी पढ़ें: "अगर किसी प्लेयर को सीखना है कि दबाव में कैसे खेला जाता है तो उसे भारत के खिलाफ खेलना चाहिए"

जेसन होल्डर के मुताबिक त्याग के बावजूद उन्हें उनका पूरा हक नहीं मिला

जेसन होल्डर ने कहा कि उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए काफी त्याग किए लेकिन उन्हें कभी उचित सम्मान नहीं मिला। उन्होंने कहा,

मुझे तब निराशा होती है जब मेरे जैसे प्लेयर्स जो वेस्टइंडीज की तरफ से खेलने के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं उन्हें उनका पूरा हक नहीं मिलता है। कई चीजों को जिस तरह से हैंडल किया गया उससे मैं काफी निराश हुआ था।

आपको बता दें कि जेसन होल्डर एक जबरदस्त ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वो हर फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने में माहिर हैं।

ये भी पढ़ें: "IPL स्थगित होने के बावजूद भारत में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने की उम्मीद"

Quick Links