शादीशुदा होकर विवियन रिचर्ड्स ने किया अफेयर, फिर बन गए पिता; अधूरी रही लव स्टोरी

नीना गुप्ता
नीना गुप्ता और विवियन की तस्वीर (photo credit: x.com/Badass1ZQ1,instagram/masabagupta)

Vivian Richards love story with Neena Gupta: बॉलीवुड और क्रिकेट का हमेशा से ही गहरा नाता रहा है। क्रिकेट टीम के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस से प्यार किया और शादी भी की। वहीं, महान वेस्टइंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की प्रेम कहानी किसी से छिपी नहीं है, जिनका रिश्ता बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता से था। नीना एक ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जिन्हें पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी इम्तिहान से गुजरना पड़ा। इस लेख में हम आपको विवयन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता की प्रेम कहानी के बारें में बताएंगे।

पहली नजर में नीना को पसंद आ गए थे विवियन

नीना गुप्ता को शुरूआत से क्रिकेट से बहुत लगाव था और वे क्रिकेट मैच लाइव देखने भी जाया करती थीं। वेस्टइंडीज और भारत का मैच था। विवियन रिचर्ड्स वेस्टइंडीज टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। तभी नीना का ध्यान कप्तान विवियन रिचर्ड्स की तरफ गया और उन्हें पहली नजर में ही विवियन का अंदाज भा गया था।

वेस्टइंडीज की जीत पर मैच के एक दिन बाद जयपुर की रानी ने एक खास डिनर पार्टी रखी थी। इसमें उन्होंने पूरी वेस्टइंडीज टीम को बुलाया था जिसमें विवियन रिचर्ड्स भी शामिल हुए थे। नीना गुप्ता भी इस दौरान वहां पर थीं। यहीं पर पहली बार दोनों की मुलाकात हुई।

मैच का सीजन खत्म हुआ तो विवियन रिचर्ड्स अपनी टीम के साथ अपने देश वापस लौट गए। जिसके बाद नीना और विवियन की मुलाकात नहीं हो पाई और ना ही दोनों के पास एक- दूसरे के नंबर थे। इसलिए दोनों के बीच किसी भी तरह का कोई संपर्क नहीं रहा। नीना भी विवियन को मिस करती थीं। लेकिन नीना ने इस बात की आस छोड़ दी थी कि विवियन उन्हें दोबारा मिलेंगे। लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था।

शादीशुदा होने के बावजूद विवियन ने किया अफेयर

किस्सत पलटी, एक बार नीना दिल्ली एयरपोर्ट पर थीं और तभी एयरपोर्ट पर सामने से वेस्टइंडीज टीम आती हुई नजर आ रही थी। इसमें विवियन रिचर्ड्स भी थे। नीना का दिल जोर-जोर से धड़कने लगा। इस बार दोनों मिले तो दोनों के बीच बातचीत आगे बढ़ी और अफेयर शुरू हो गया और दोनों के रोमांस के चर्चे भी हर तरफ थे।

क्रिकेटर विवियन पहले से शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे। हालांकि उनकी शादीशुदा लाइफ में कुछ सही नहीं चल रहा था जिसकी वजह से वह नीना को साथ में नहीं ले जा सकते थे। सीरीज खत्म हुई और विवियन वापिस लौट गए। लेकिन नीना प्रेग्नेंट हो गई थीं और नीना ने बाद में कॉल पर विवियन से अपनी प्रेग्नेंसी के बारें में बताया। नीना यह बच्चा गिराना चाहती थीं, लेकिन विवियन ने ही उन्हें बच्चे को जन्म देने को कहा। नीना ने प्यारी से बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम उन्होंने मसाबा रखा था। मसाबा की वजह से कुछ मौकों पर दोनों साथ नजर भी आए और मसाबा की शादी के मौके पर विवियन रिचर्ड्स भारत आए और शादी अटेंड की थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now