वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी ने लिया संन्यास, भारत के खिलाफ खेला था आखिरी मैच

West Indies & India Net Sessions - Source: Getty
शैनन गेब्रियल ने संन्यास का ऐलान कर दिया है

West Indies Shannon Gabriel Retired From International Cricket : वेस्टइंडीज के धाकड़ तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। शैनन गेब्रियल ने भारत के खिलाफ जुलाई 2023 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद से वो वेस्टइंडीज टीम से बाहर चल रहे थे। अब उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

शैनन गेब्रियल ने एक बयान जारी कर अपने संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा,

पिछले 12 साल से मैंने वेस्टइंडीज के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने में खुद को समर्पित कर दिया। इस प्यारे खेल को इतने बड़े लेवल पर खेलकर मुझे काफी खुशी मिली। हालांकि जैसा कि कहावत है कि हर एक अच्छी चीज का अंत जरूर होता है। इसी तरह आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर रहा हूं।

शैनन गेब्रियल ने साथी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का जताया आभार

शैनन गेब्रियल ने अपने स्टेटमेंट में भगवान का शुक्रिया अदा किया। इसके अलावा क्रिकेट वेस्टइंडीज के प्रशासकों, कोच और स्टाफ मेंबर्स के प्रति अपना आभार जताया। गेब्रियल ने इतने सालों तक के सपोर्ट के लिए कोच और स्टाफ मेंबर्स की सराहना की। उन्होंने आगे कहा

आपने जितनी मेहनत की है और जिस तरह का सपोर्ट आपसे मिला है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। आखिर में मैं अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हर समय मेरा साथ दिया। आपने मेरे इस सफर को वाकई में काफी खास बना दिया।

शैनन गेब्रियल ने इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में किया था टेस्ट डेब्यू

शैनन गेब्रियल के करियर की अगर बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 59 टेस्ट मैच, 25 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। उन्होंने अपना डेब्यू साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में किया था। अपने टेस्ट करियर में गेब्रियल ने कुल मिलाकर 166 विकेट चटकाए। गैब्रियल ने वनडे डेब्यू जून 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। अपने वनडे करियर के दौरान उन्होंने कुल मिलाकर 33 विकेट लिए। उन्होंने अपना आखिरी वनडे श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 में खेला था। जबकि 2 टी20 मैचों में उनके नाम 3 विकेट दर्ज हैं। शैनन गेब्रियल सचिन तेंदुलकर के आखिरी टेस्ट मैच के दौरान वेस्टइंडीज के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications