Frank Worrell Picture on Currency: आज का जमाना सोशल मीडिया का जमाना है। अगर किसी भी खबर को आपको वायरल करना हो तो दिलचस्प तरह से लिखिए और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दीजिए। यहां तक कि झूठ खबर को भी वायरल करने में चंद मिनटों का समय लगता है। अगर खबर किसकी एक्टर, नेता या फिर क्रिकेटर की हो तो उसे वायरल होने में सेकेंड मात्र लगते हैं। ऐसा ही कुछ बीते गुरुवार भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेट महेंद्र सिंह धोनी के साथ हुआ, महेंद्र सिंह धोनी को लेकर पूरे सोशल मीडिया पर खबर थी कि उनके सम्मान में भारत सरकार सात का सिक्का बनाएगी। जिस पर उनकी तस्वीर छपी होगी। जब इस वायरल खबर की जांच की गई तो यह झूठी पाई गई। धोनी की तस्वीर पर कोई सिक्का जारी नहीं हो रहा है लेकिन क्रिकेट जगत का एक ऐसा क्रिकेटर है जिसकी तस्वीर नोट पर छपी है। हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज फ्रैंक वॉरेल की। आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।
इस क्रिकेटर के सम्मान में सरकार ने जारी किया था नोट
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी फ्रैंक वॉरेल की तस्वीर बारबाडोस के नोट पर छपी है। उनकी तस्वीर पांच डॉलर के नोट पर छपी हुई है। वॉरेल ने वेस्टइंडीज के सभी द्वीपों को एकजुट कर उनकी एक टीम बनाई थी। फ्रैंक वॉरेल पहली बार साल 1941 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरे थे। खिलाड़ी फ्रैंक वॉरेल ने 1963 में वेस्टइंडीज की तरफ से अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
जिस दौर में वेस्टइंडीज क्रिकेट में श्वेत खिलाड़ियों का दबदबा था तब उन्होंने एक अश्वेत खिलाड़ी होकर टीम की कमान संभाली थी। इस तरह खेल के प्रति उनके सर्वश्रेष्ठ योगदान को देखते हुए सेंट्रल बैक ऑफ बारबाडोस ने अपने डाक टिकट और करेंसी नोट पर फ्रैंक की तस्वीर छापनी शुरू की थी। दुखद बात ये रही कि फ्रैंक वॉरेल सिर्फ 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। उन्होंने कम उम्र में ही देश दुनिया में अपना नाम बना लिया था।