वेस्टइंडीज़ और भारत के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला टेस्ट एंटिगुआ में शुरू हो गया, जहां पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत विराट कोहली के शानदार शतक और शिखर धवन के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत मज़बूत स्थिति में पहुंच गया है। स्टंप्स तक भारत ने 4 विकेट के नुक़सान पर 302 रन बना लिए हैं। विराट कोहली (143*) और आर अश्विन (22*) क्रीज़ पर मौजूद हैं। इससे पहले टॉस भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने जीता और पिच पर घांस होने के बावजूद सकारात्मक सोच के साथ बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। टीम इंडिया ने इस मैच में 6 बल्लेबाज़ और 5 स्पेशलिस्ट गेंदबाज़ के साथ जाने का निर्णय लिया। तो वहीं वेस्टइंडीज़ के लिए स्पिन ऑलराउंडर रॉस्टन रोज़ ने डेब्यू किया। भारत के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, जब इन फ़ॉर्म सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय सिर्फ़ 7 रन बनाकर तेज़ गेंदबाज़ शैनन गैब्रियल का शिकार हो गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए शिखर धवन का साथ देने आए चेतेश्वर पुजारा ने संभल कर बल्लेबाज़ी की और लंच तक भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया। भोजन अवकाश तक टीम इंडिया ने एक विकेट के नुक़सान पर 72 रन बना लिए थे। दूसरे सेशन में लंच के ठीक बाद लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू ने क्रेग ब्रैथवेट के हाथो पुजारा को पैवेलियन की राह दिखा दी थी, पुजारा 16 रन बनाकर आउट हुए। एक साल बाद वेस्टइंडीज़ टीम में वापसी कर रहे बिशू की ये शानदार वापसी थी, हालांकि इसके बाद कप्तान विराट कोहली और एक छोर से डटकर बल्लेबाज़ी कर रहे शिखर धवन ने शतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली थी। दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अपने अपने अर्धशतक पूरे कर लिए थे, धवन शतक की तरफ़ बढ़ते दिखाई दे रहे थे। तभी बिशू ने चायकाल से ठीक पहले धवन को LBW आउट कर दिया और अपनी टीम को तीसरी सफलता दिलाई, धवन 84 रन बनाकर आउट हुए। धवन और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए शानदार 104 रनों की साझेदारी निभाई। धवन के आउट होते ही अंपायर ने चायकाल का समय घोषित कर दिया था। भारत चाय तक 3 विकेट के नुक़सान पर 179 रन बना चुका था। आख़िरी सत्र में विराट कोहली ने तेज़ी से रन बनाने की गति क़ायम रखी, कोहली के ऐसिस्टेंट (उप-कप्तान) अंजिंक्य रहाणे भी रंग में दिख रहे थे दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी हो चुकी थी लेकिन तभी बिशू ने रहाणे को भी अपना शिकार बना लिया। रहाणे 22 रन बनाकर डैरन ब्रावो के हाथो लपके गए। कोहली का कमाल दूसरे छोर से लगातार जारी रहा, कोहली ने 134 गेंदो पर अपने करियर का 12वां शतक लगाया और साथ ही साथ वेस्टइंडीज़ में टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए। इससे पहले ये कारनामा राहुल द्रविड़ और कपिल देव ने अंजाम दिया था, बतौर कप्तान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन भी पूरे कर लिए। कोहली का साथ देने नंबर-6 पर बल्लेबाज़ी करने के लिए ऋद्धिमान साहा से ऊपर आर अश्विन आए हैं, जो कोहली का अच्छा साथ दे रहे हैं और अभी भी क्रीज़ पर मौजूद हैं। संक्षिप्त स्कोर कार्ड पहला दिन: भारत पहली पारी 302/4 (कोहली 143*, धवन 84, बिशू 3/108)