भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम (West Indies Cricket Team) अभी से तैयारियों में जुट गई है। उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले एक कैंप लगाने का फैसला किया है और इसके लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं जो टेस्ट सीरीज के दौरान खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 20 जुलाई से होगा। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज 27 जुलाई से खेली जाएगी और फिर 3 अगस्त से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन होगा। वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में खेल रही है जहां पर उनका प्रदर्शन उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। हालांकि उनके पास सुनहरा मौका है कि अपने होम ग्राउंड में भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खुद को टेस्ट करें।
कैंप के लिए जो टीम चुनी गई है उसका कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को बनाया गया है। इसके अलावा केमार रोच, जायडन सील्स, क्रुमाह बोनर, जर्मेन ब्लैकवुड और शैनन गैब्रियल समेत कई बेहतरीन खिलाड़ियों को इस कैंप के लिए सेलेक्ट किया गया है। हालांकि अल्जारी जोसेफ, जेसन होल्डर और काइले मेयर्स जैसे खिलाड़ियों को इस कैंप के लिए नहीं सेलेक्ट किया गया है। ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप क्वालीफायर में बिजी हैं और बाद में टीम को ज्वॉइन कर सकते हैं। वेस्टइंडीज की टीम इस बार भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है।
कैंप के लिए वेस्टइंडीज की पूरी टीम इस प्रकार है
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक अथानाज़, जर्मेन ब्लैकवुड, क्रूमाह बोनर, टैगेनारेन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, केवम हॉज, अकीम जॉर्डन, जायर मैकएलिस्टर, किर्क मैकेंजी, मार्क्विनो माइंडली, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफ़र, केमार रोच, जायडन सील्स और जोमेल वारिकन।