इंग्लैंड और आयरलैंड सीरीज के लिए टीम का ऐलान, कई धाकड़ खिलाड़ियों को किया गया शामिल

West Indies v England - 2nd ODI - Source: Getty
वेस्टइंडीज टीम का ऐलान हो गया है

West Indies ODI Squad Announced : इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस महीने के आखिर तक वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड और आयरलैंड का दौरा करेगी। वहां पर वनडे सीरीज का आयोजन होगा और इसके लिए स्क्वाड का ऐलान अभी से कर दिया गया है।

Ad

वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच 21 मई से लेकर 25 मई तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। उसके बाद 29 मई से लेकर 3 जून तक इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आयोजन का होगा। कुल मिलाकर छह वनडे मैचों का आयोजन होगा। विस्फोटक बल्लेबाज शाई होप टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। जबकि ब्रैंडन किंग, एविन ल्युइस और कीसी कार्टी जैसे बल्लेबाजों को भी स्क्वॉड में जगह मिली है। वहीं युवा खिलाड़ी ज्वेल एंड्रूय को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है। उन्होंने पिछले साल के आईसीसी अंडर-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाया था।

शिमरोन हेटमायर को इस सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। इसकी वजह यह है कि वो इस वक्त आईपीएल में खेल रहे हैं। वो यहां पर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। हालांकि राजस्थान की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद हेटमायर को टीम में जगह नहीं मिली है। शायद वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उन्हें रेस्ट दिया गया है। वेस्टइंडीज की टीम में ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिली है जो 2024 के आखिर में बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ होम सीरीज में सफल रहे थे।

Ad

यह इस साल का पहला टूर इस तरह का अपने आपमें होगा। इससे सभी टीमों को वर्ल्ड कप 2027 के लिए अपना स्क्वॉड तैयार करने में मदद मिलेगी। वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी ने कहा,

आगामी 2027 वर्ल्ड कप को देखते हुए इन मैचों की अहमियत काफी ज्यादा है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप और इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत से यह पता चलता है कि हम लोग सही तरह स टीम बनाने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वहां पर कंडीशंस काफी चुनौतीपूर्ण होंगे। हम उस तरह का कल्चर बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उस ब्रांड की क्रिकेट खेल पाएं जिसके लिए जाने जाते हैं।

वेस्टइंडीज टीम का पूरा स्क्वाड इस प्रकार है

शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications