Hindi Cricket News: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान

Ankit
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

भारत के साथ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए 14 सदस्यीय वेस्टइंडीज टीम का ऐलान किया गया है। टीम में बायें हाथ के बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेज और कीमो पॉल की वापसी हुई है। दूसरी तरफ सुनील एम्ब्रिस, डेरेन ब्रावो, शैनन गैब्रियल और एश्ले नर्स टीम में नहीं चुने गए हैं।

Ad

वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फ्लॉयड रीफर ने कहा, "हमारे पास कुछ अनुभवी और युवा एकदिवसीय खिलाड़ियों का मिश्रण है। कीमो पॉल, जॉन कैम्पबेल और रोस्टन को वापस आना अच्छा है, और वे टीम में और संतुलन लाने में मदद करेंगे। हमने विश्व कप टीम से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, मैं सीरीज का इंतजार कर रहा हूं। ”

जेसन होल्डर की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम में शिमरोन हेटमायर और क्रिस गेल जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले निकोलस पूरन से काफी उम्मीदें रहने वाली हैं। गेंदबाजी में ओशेन थॉमस और केमार रोच जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं।

वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फ्लॉयड रीफर ने गेल को लेकर कहा, "क्रिस बहुत मूल्यवान खिलाड़ी है और बहुत अनुभवी हैं। उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना अच्छा है।"

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल, विंडीज की टीम के दूसरे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 297 मैच खेले हैं, और 10393 रन बनाए हैं। वह विंडीज़ की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनसे आगे पूर्व कप्तान ब्रायन लारा है, जिन्होंने 299 मैचों में 10405 रन बनाए हैं। गेल 13 रन बनाते ही वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे ।

भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार से है:

जॉन कैंपबेल, एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, फेबियन एलेन, कार्लोस ब्रेथवेट, कीमो पॉल, क्रिस गेल, शेल्डन कॉट्रेल, ओशेन थॉमस, शाई होप, जेसन होल्डर (कप्तान), केमार रोच।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications