Matthew Forde Equals AB de Villiers Record: आईपीएल 2025 के रोमांच के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट भी जारी है। मौजूदा समय में वेस्टइंडीज की टीम आयरलैंड के दौरे पर है और वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जा रहा है, जिसमें वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 350 से ज्यादा का स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में लोअर ऑर्डर का भी योगदान रहा, जिसमें मैथ्यू फोर्ड ने सबसे ज्यादा सुर्खिया बटोरी। फोर्ड ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सनसनी मचा दी और वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
टूटने से बचा एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड
साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 149 रनों की धुआंधार पारी खेली थी और कई रिकॉर्ड बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 16 गेंद पर अर्धशतक जड़ा था, जो वनडे इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज था। हालांकि, अब उनके रिकॉर्ड की मैथ्यू फोर्ड ने बराबरी कर ली है। फोर्ड ने भी 16 गेंदों में आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने आठवें नंबर पर आकर तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और जमकर चौके-छक्के लगाए। फोर्ड ने आउट होने से पहले 19 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और आठ छक्के शामिल रहे। बता दें कि फोर्ड एक तेज गेंदबाज हैं लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी में जो कमाल किया उसे काफी लंबे समय तक फैंस याद रखेंगे।
वेस्टइंडीज ने बनाया 350 से ज्यादा का स्कोर
आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में टॉस हारकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। कैरेबियाई टीम ने अपने दो विकेट जल्दी गंवा दिए लेकिन इसके बाद कप्तान शाई होप (49) के साथ मिलकर कीसी कार्टी ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। कार्टी ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और शतक जड़ने में कामयाब रहे। उन्होंने आउट होने से पहले 109 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली। मैथ्यू फोर्ड ने भी धमाकेदार अर्धशतक जड़ा। वहीं जस्टिन ग्रीव्स 44 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 352/8 का स्कोर बनाया। आयरलैंड ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को हरा दिया था, ऐसे में अब कैरेबियाई टीम सीरीज में बराबरी करने का प्रयास करेगी।