वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने भारत के खिलाफ पहले दो वनडे मुकाबलों में मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वेस्टइंडीज की टीम हारने के लिए नए-नए तरीके खोज लेती है। निकोलस पूरन के मुताबिक टीम को मिली हार से उन्हें दुख जरूर हुआ है लेकिन इससे खिलाड़ियों के कॉन्फिडेंस पर कोई असर नहीं पड़ा है और वो मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
दरअसल वेस्टइंडीज के पास पहले दोनों ही वनडे मुकाबलों में जीत हासिल करने का अच्छा मौका था। पहले मुकाबले में वो टार्गेट हासिल करने के काफी करीब थे लेकिन महज 3 रन से हार गए। वहीं दूसरे मैच में उन्होंने बड़ा स्कोर बनाया लेकिन भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में रोमांचक तरीके से मुकाबला अपने नाम कर लिया। अब कैरेबियाई टीम लगातार 8 वनडे मुकाबले हार चुकी है।
इस तरह की हार से हमें काफी कुछ सीखने का मौका मिल रहा है - निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवा चुकी है। ऐसे में वो तीसरा मुकाबला जीतकर व्हाइटवॉश से बचना चाहेंगे। तीसरे मैच से पहले निकोलस पूरन ने कहा 'खिलाड़ियों के कॉन्फिडेंस पर असर नहीं पड़ा है। हालांकि उन्हें मैच हारने का दुख जरूर है लेकिन वो एक अलग मुकाबला था और एक अलग अनुभव था जिससे हमें सीखने का मौका मिला। इस गेम में हमें अलग-अलग चीजें सीखने को मिल रही हैं और मुझे खुशी है कि हमें वो अनुभव मिल रहा है।'
निकोलस पूरन ने आगे कहा 'हम नए-नए तरीकों से मैच हार रहे हैं लेकिन प्लेयर्स के कॉन्फिडेंस पर कोई असर नहीं पड़ा है और एक बार फिर सभी मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हम तीसरे मैच में अपनी पूरी ताकत के साथ मुकाबला करेंगे और जीतने की कोशिश करेंगे।'