वेस्टइंडीज की टीम को भारत दौरे पर टी20 सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। एश्ली नर्स कंधे की चोट के कारण दौरे से बाहर हो गए हैं। पांचवें वन-डे में बदलाव के समय मेहमान टीम के कप्तान ने इसकी पुष्टि की और नर्स की चोट के बारे में बताया। मुंबई में चौथे मैच के दौरान चोटिल हुए नर्स अब तीन टी20 मैचों की सीरीज के सभी मैचों से बाहर हो गए हैं।
जेसन होल्डर ने टॉस के समय तिरुअनंतपुरम में कहा कि कंधे की चोट के कारण नर्स पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं। मैं उनके ठीक होने की उम्मीद करता हूं और आशा करता हूं कि वे अगले दौरे के लिए जल्दी रिकवर करेंगे।
गौरतलब है कि नर्स ने वन-डे सीरीज में 55 रन बनाने के अलावा 5 विकेट भी चटकाए। पुणे वन-डे में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की थी और नर्स इसमें मैन ऑफ़ द मैच रहे थे। मुंबई में खेले गए चौथे मैच में नर्स को 2 ओवर के बाद कंधे में समस्या के चलते पवेलियन लौटना पड़ा। प्राथमिक उपचार के बाद वापस आकर उन्होंने अपना स्पैल पूरा किया और एक विकेट चटकाया। इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 224 रनों से हराया था और सीरीज में 2-1 की बढ़त भी प्राप्त की थी।
भारत ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर 3-1 से सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 104 रनों पर ढेर हो गई, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 15वें ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रविंद्र जडेजा को चार विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। विराट कोहली को सीरीज में दो शतक की मदद से 453 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें